Urmila Sanawar गालियों से भरी ऑडियो….. शर्मनाक बातें और भाजपा के पूर्व विधायक और अभिनेत्री के बीच गन्दी बात … जी हाँ मुद्दे की शुरुआत तो हुई थी पहाड़ की बेटी दिवंगत अंकिता भंडारी के लिए न्याय की मांग से लेकिन वाह रे सियासत और गिरता हुआ इंसानी फितरत जो अब सोशल मीडिया के सहारे भाजपा पदाधिकारियों और तथाकथित पति पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर आरोप लगाने में न अभिनेत्री उर्मिला संकोच कर रही हैं और न ही किसी को बख्शने दिख रही हैं। लेकिन उत्तराखंड की सियासत का ये गिरता स्तर आम नागरिकों की पेशानी पर बल जरूर ला रहा है। इधर भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी सामने आ गए हैं और जमकर पलटवार करते दिखाई दे रहे हैं।
उर्मिला के वायरल ऑडियो और फेसबुक लाइव से बवंडर Urmila Sanawar
बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित वीडियो के बाद सियासत में हलचल मच गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस हत्याकांड में वीआइपी का राग अलापने वाली कांग्रेस समय पर सबूत मांगने पर पीठ दिखा गई।

वायरल वीडियो में छेड़छाड़, भाजपा ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
भट्ट ने आरोप लगाया कि यदि कांग्रेस गंभीर होती तो न्यायालय में साक्ष्यों के साथ बयान दे सकती थी, लेकिन न तो उसने तब वीआइपी का नाम बताया और न ही अब बता रही है। उन्होंने कहा कि अपुष्ट और छेड़छाड़ वाले वीडियो पर कांग्रेस शर्मनाक राजनीति कर रही है।भट्ट ने बताया कि घटना सामने आते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका संज्ञान लिया और आरोपितों को 24 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया। अंकिता हत्याकांड की कड़ी जांच का ही नतीजा रहा कि आरोपियों को जमानत नहीं मिली। इसके अलावा, अंकिता के स्वजन के मन के मुताबिक सरकारी वकील उपलब्ध कराए गए और उनकी हर मांग को पूरा किया गया। सरकार ने सुनिश्चित किया कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और परिणामस्वरूप आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

अब इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। जिस व्यक्ति का आडियो बताया जा रहा है, उसने आरोप लगाया है कि AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से उसकी आवाज़ के साथ छेड़छाड़ कर आडियो तैयार किया गया। उसने आरोपी के मोबाइल की जांच की मांग की है। भट्ट ने कहा कि उस पर कार्रवाई के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। भट्ट ने कहा कि बिना पुष्टि के कांग्रेस नेताओं द्वारा आरोप लगाना उनकी अनैतिक राजनीति का एक और प्रमाण है। उन्होंने मांग की कि कांग्रेस नेताओं को अपने ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान के लिए तत्काल सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।

उत्तराखंड की राजनीति में भाजपा के निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर के बीच चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। उर्मिला द्वारा वायरल किए गए ऑडियो और फेसबुक लाइव में अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े कथित ‘वीआईपी एंगल’ और ‘गट्टू’ का जिक्र करने के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।वीडियो में उर्मिला ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पास इस बात की रिकॉर्डिंग है। कि उस रात अंकिता के पास कौन गट्टू जा रहा था बता दूं क्या उसका नाम..अंकिता के मना करने पर उसकी हत्या कर दी गई। मैं नहीं जानती कौन अंकिता भंडारी लेकिन मेरे पास पूरी रिकार्डिंग है कि उस रात कौन जा रहा था… हो सकता है ये मेरा फोन तुड़वा दे, हो सकता है कि ये मुझे मरवा दे जैसे इन्होंने अंकिता भंडारी को मरवा दिया। शाइनिंग उत्तराखंड इन आरोपो की पुष्टि नहीं करता है।

