अवैध कबाड़ परिवहन पर पुलिस की कार्रवाई, पिकअप जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया

अवैध कबाड़ के परिवहन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिकअप जब्त कर चालक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जांच के दौरान कबाड़ के परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे थे, जिसे चालक प्रस्तुत नहीं कर पाया।

जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में अवैध कबाड़ परिवहन के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जैतपुर चौक के पास संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर की गई, जहां पुलिस ने नियमित जांच के दौरान एक पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली।

पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन को जांच के लिए रोका गया था। तलाशी के दौरान वाहन में भारी मात्रा में कबाड़ लदा हुआ पाया गया। वाहन चालक ने अपना नाम छंगा सिंह गोंड (30 वर्ष), पिता राम सिंह गोंड बताया। पूछताछ के दौरान चालक कबाड़ के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

दस्तावेजों के अभाव और कबाड़ चोरी का संदेह होने पर पुलिस ने तत्काल पिकअप वाहन सहित कबाड़ को जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया। इसके बाद आरोपी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 35 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तारी की कार्रवाई की तथा उसे धारा 106 बीएनएसएस के अंतर्गत न्यायालय में प्रस्तुत किया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि क्षेत्र में अवैध कबाड़ का यह कारोबार किसी स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति बड्डे जैन के संरक्षण में संचालित होने की आशंका है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि इस संबंध में अभी कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला गया है। अधिकारियों का कहना है कि इस बिंदु पर विस्तृत जांच जारी है और तथ्यों की पुष्टि के बाद ही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

मामले में यह भी जांच की जा रही है कि जब्त किया गया कबाड़ कहां से लाया गया था और इसे किस स्थान पर खपाने की तैयारी थी। साथ ही इस अवैध नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।