Mussoorie Winter line Carnival मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल में शहर के प्रमुख स्थलों गांधी चौक, अटल उद्यान और लंढौर चौक पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में लोक कलाकारों के साथ बड़ी संख्या में पर्यटकों ने भी भाग लेकर आयोजन का भरपूर आनंद लिया। रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर पालिका टाउनहॉल में आयोजित किए गए, जो देर रात तक चलते रहे।

लंढौर चौक पर लोक गायक अर्जुन सेमल्याट ग्रुप ने पारंपरिक गीतों और लोकनृत्य की प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं गांधी चौक पर लोक गायिका कविता रावत ग्रुप, जय बद्रीनाथ आजीविका समूह और लोक गायक बिक्रम कपरवाण ग्रुप ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।इसके अलावा लोक गायिका कुसुम नेगी ग्रुप ने पांडव नृत्य, हारूल और रासौ–तांदी की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। गढ़वाल सभा के कलाकारों ने पौराणिक कथा पर आधारित भस्मासुर नृत्य नाटिका का शानदार मंचन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

हालांकि, शहीद स्थल पर प्रस्तावित कार्यक्रम में कुछ देर की देरी हुई। वहां धरना दे रहे स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा मंच खाली न किए जाने के कारण आयोजकों को कार्यक्रम स्थल बदलकर गांधी चौक में आयोजन करना पड़ा।विंटरलाइन कार्निवाल के तहत नगर पालिका टाउनहॉल में आयोजित रात्रि कार्यक्रम में मिजाज बैंड ने अपनी सजीव प्रस्तुति से माहौल को जीवंत कर दिया। इसके बाद उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक रूहान भारद्वाज और करिश्मा शाह के नाइट शो ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।

कार्निवाल के अंतर्गत देहरादून से मसूरी तक साइकिल रैली का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने देहरादून से मसूरी तक लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय की। यह रैली न केवल खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक सशक्त प्रयास रही।आयोजकों ने बताया कि साइकिल रैली का उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना और साइकिलिंग को एक लोकप्रिय एवं पर्यावरण मित्र गतिविधि के रूप में स्थापित करना है। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार भी वितरित किए गए।

