Relationship Tips अगर आप रिलेशनशिप में हैं और ऐसा महसूस हो रहा है कि आपके और पार्टनर के बीच प्यार कम होता जा रहा है. दूरियां बढ़ रही हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. इसके पीछे कई वजहें हो सकती हैं. कभी-कभी एक-दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाने की वजह से भी ऐसा लगता है कि कपल के बीच प्यार और भरोसा कम होता जा रहा है. प्यार में दूरियां बढ़ने से शक घर करने लगता है.
रिश्ते कमजोर होने की कई वजहें हो सकती हैं.
कई बार भावनात्मक दूरी बढ़ने से रिश्तों में तल्खी दिखने लगती है. अगर आपको भी ऐसा ही फील हो रहा है तो आप समय रहते इसे भांप लें. एक दूसरे को समझें और माफी मांगने में देर ना लगाएं. प्यार को बचाने के लिए ईगो का टकराव नहीं होना चाहिये. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके और पार्टनर के बीच की दूरियां चुटकियों में कम हो जाएंगी. आइये बताते हैं कि कौन सी वो गांठ है जो आपके रिश्ते को कमजोर कर रहा है.

समय का अभाव
अगर कपल साथ में क्वालिटी टाइम बिताने में असमर्थ हैं, तो इसका सबसे बुरा इफेक्ट रिलेशनशिप पर पड़ता है. इससे दोनों के बीच बॉन्डिंग कम हो जाती है और रिश्ता उबाऊ लगने लगता है. कभी-कभी रिश्ते में घुटन तक महसूस होने लगती है. आज की जेनरेशन में ये समस्या सबसे ज्यादा आ रही है. इसमें कपल्स अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त हो गए हैं कि रिश्ते को लेकर उनके पास समय ही नहीं है. ये चीजें रिश्ते को बर्बाद कर देती हैं. इसलिए हेल्दी रिलेशनशिप के लिए आप दोनों समय निकालें. इससे दोनों के बीच मिसअंडरस्टैंडिंग नहीं होगी.
भरोसा खत्म होना मतलब रेड अलर्ट Relationship Tips

अगर आपके रिलेशनशिप में भरोसे की कमी आ रही है, तो समझिये कि यह रिलेशनशिप का रेड अलर्ट है. यह समस्या आपके रिश्ते को बुरी तरह से प्रभावित कर सकती है. भरोसा कम होने से कपल्स के रिश्ते में शक पैदा होने लगता है. मामूली बात पर भी जलन और गुस्सा आने लगता है. इनसिक्योरिटी बढ़ने की वजह से रिलेशनशिप में झगड़ा शुरू हो जाता है. इसलिए दोनों को एक-दूसरे पर भरोसा बनाने के लिए प्यार करने का प्रयास करें. इस काम में दो चीजें आपके लिए रामबाण साबित होंगी, और वो हैं सॉरी और सच. रिलेशनशिप में झूठ की गुंजाइश नहीं होनी चाहिये.

एक दूसरे को खोने का डर भी है वजह
अगर कपल्स के बीच ये डर आ जाए कि उनका पार्टनर उनसे दूर ना हो जाए. ऐसे में यह डर धीरे-धीरे शक में बदल जाता है. पार्टनर ना चाहते हुए भी स्टॉक करना शुरू कर देता है. ऐसा करना भी रिश्ते में दूरी की वजह बन जाता है. इसलिए अपने पार्टनर से कभी भी दूर जाने की बात कभी ना करें. क्योंकि यह बात हो सकता है कि आपके लिए आम हो, लेकिन आपका पार्टनर भी इस बात को आपके जैसे ही समझे यह जरूरी नहीं है.
परेशानियां शेयर ना करना भी है वजह
आप जब रिलेशनशिप में एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं, परेशानियां साझा करते हैं तो इससे रिश्ते में समझ और विश्वास दोनों पैदा होता है. इस रिलेशनशिप में इस बात का जरूर ख्याल रखें कि आप पार्टनर की परेशानियों को लेकर ताना ना मारें. उसे भरोसा दें कि ये चीजें टेंपरेरी हैं. जल्द ही खत्म हो जाएंगी. इससे आपका रिश्ता मजबूत बना रहेगा.
इन बातों का रखें खास ख्याल
अगर आप पार्टनर से समस्याओं को खुलकर सामने नहीं रखते हैं या टालते हैं तो ये बात पार्टनर को पिंच कर सकती है. इससे रिश्तों में दूरियां बढ़ती हैं. पार्टनर को लगता है कि आप उनपर भरोसा नहीं करती. ये चीजें रिलेशनशिप को बर्बाद कर देता है. इसलिए आपको इन बातों पर खास ख्याल रखने की जरूरत है. इससे प्यार में भावनात्मक टच आता है और रिश्ता मजबूत बनता है.

