Uttarakhand Reel अगर आप रील बनाने के शौकीन है तो अब आपका यह शौक आपको मालामाल बन सकता है….उत्तराखंड सरकार ने इस बार युवा दिवस के अवसर पर एक खास पहल की है, जिसमें युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचार, जीवन दर्शन और धार्मिक-सामाजिक मूल्यों पर आधारित रील बनाने का अवसर मिलेगा। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और जीवन मूल्यों से जोड़ना है।खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने प्रांतीय रक्षक दल निदेशालय में हुई बैठक में आगामी युवा दिवस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। मंत्री ने बताया कि इस साल युवाओं को जोड़ने और उनके सृजनात्मक कौशल को बढ़ावा देने के लिए यह नई पहल शुरू की गई है।
मंत्री रेखा आर्या ने दिए अफसरों को निर्देश

प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष तक के युवा हिस्सा ले सकते हैं।
प्रतिभागियों को 60 से 90 सेकंड की रील तैयार करके विभाग द्वारा जारी लिंक पर अपलोड करनी होगी। चयन प्रक्रिया के लिए एक विशेषज्ञ कमेटी बनाई गई है, जो सर्वश्रेष्ठ तीन रीलों को चुनेगी। विजेताओं को क्रमशः 11,000 रुपये, 7,000 रुपये और 5,000 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।इसके अलावा युवा दिवस समारोह में प्रदेश के तीन युवा मंगल दल और तीन महिला मंगल दलों को क्रमशः 1 लाख, 50 हजार और 25 हजार रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं नेशनल यूथ अवार्ड विजेताओं को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

युवा दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उत्तराखंड की विविध संस्कृति के रंग और स्थानीय प्रतिभाओं की प्रस्तुतियों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। मंत्री रेखा आर्या ने युवाओं से अपील की है कि वे इस प्रतियोगिता में भाग लेकर न केवल पुरस्कार जीतें, बल्कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को समाज और अपने जीवन में आत्मसात करें। कार्यक्रम की तिथि 12 जनवरी 2026 तय की गई है, जब विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा और पूरे प्रदेश में युवा उत्सव मनाया जाएगा। तो आप भी अगर बनाते हैं शानदार रील…. तो योजना से जुड़िए और अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हुए शानदार इनाम हासिल कीजिए

