Unmarried Couples legal Rights प्यार का रिश्ता अपनेआप में बेहद अनोखा होता हैं जिसमें दोनों पार्टनर एक-दूसरे के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। आज देश विकास की ओर गति कर रहा हैं लेकिन इसके बावजूद कई लोगों की सोच पूरी तरह से विकसित नहीं हो पा रही हैं जिसकी वजह से प्रेमी जोड़ों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। कई बार तो ऐसा भी होता हैं कि आप अपने पार्टनर के साथ किसी होटल में ठहरते हैं और आपको पुलिस के सवालों का सामना करना पड़ जाता हैं। ऐसे में आपको अपने फायदे के कानूनी दांव-पेंच और नियम-कानून जान लेने चाहिए ताकि किसी तरह की दिक्कत ना उठानी पड़े। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही नियम बताने जा रहे हैं जो हर भारतीय प्रेमी जोड़े को जरूर जान लेने चाहिए।
Unmarried Couples legal Rights लिव-इन रिलेशनशिप कानून

- Unmarried Couples legal Rights शादी किए बिना कपल्स का रहना यानी लिव-इन रिलेशन का चलन समय के साथ तेजी से बढ़ा है। सुप्रीम कोर्ट ने 2013 में लिव इन रिलेशनशिप को लेकर कहा था, दो बालिग (लड़का या लड़की), जिसमें लड़की की उम्र 18 साल और लड़के की उम्र 21 साल या उससे अधिक हो, वे लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं। लिव-इन रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर्स को मर्जी से फिजिकल रिलेशन बनाने की भी पूरी तरह आजादी है। वयस्क होने के बाद व्यक्ति किसी के साथ रहने या शादी करने के लिए आजाद है। लेकिन जिस तरह पति-पत्नी का तलाक होने पर पति, पत्नी को खर्चा-भत्ता देता है, उसी प्रकार लिव इन रिलेशन खत्म होने पर कोर्ट आखिरी फैसला लेगा और जुर्माना भी लगा सकता है।
Unmarried Couples legal Rights प्रेम विवाह करने वालों के लिए कानून

- Unmarried Couples legal Rights आप अपनी पसंद के आधार पर किसी भी धर्म और जाति के लड़के या लड़की से शादी कर सकते हैं। आपको ये संवैधानिक अधिकार दिया गया है। अगर आप दोनों बालिग हैं तो शादी कर सकते हैं। इसके लिए न्यायालय में जाकर रजिस्टर मैरिज कर सकते हैं। प्रेम विवाह करने वालों को कई बार मार दिया जाता है। अधिकतर ऑनर किलिंग के मामले प्रेम विवाह को लेकर होते हैं। इसलिए आप इसको लेकर पहले से तैयारी कर लें। यदि आपको परिवार या रिश्तेदारों से खतरा है तो इस बात को लोकल पुलिस, एसपी, डीएम को बताएं।
- Unmarried Couples legal Rights होटल में ठहरने के नियम
- Unmarried Couples legal Rights कई बार आपके सामने खबरें आती रहती होंगी कि अनमैरिड बालिग कपल्स को होटल में नहीं रुकने नहीं दिया जाता। लेकिन भारतीय कानून बालिग कपल्स को ये अधिकार देता है कि वे कहीं भी जाकर किसी भी होटल में रुक सकते हैं। ऐसा कोई भी कानून नहीं है जो बालिग कपल्स को एक साथ होटल में ठहरने से रोके। लेकिन इसके लिए दोनों पार्टनर को अपना पहचान पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट की कॉपी देनी होगी
Unmarried Couples legal Rights सार्वजनिक जगह पर बैठने के नियम
Unmarried Couples legal Rights अगर आप शादीशुदा नहीं भी हैं तो आप किसी भी सार्वजनिक जगह पर बैठ सकते हैं। आईपीसी की धारा 294 के तहत अगर कोई सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकत करता है तो उसे 3 महीने तक की सजा सुनाई जा सकती है। लेकिन कई बार देखा गया है कि इस धारा का दुरुपयोग किया जाता है। हमेशा ध्यान रखें सार्वजनिक जगह पर ऐसी कोई हरकत न करें। अगर आप किसी सार्वजनिक जगह पर बैठकर बात कर रहे हैं तो पुलिस अरेस्ट नहीं कर सकती। आसान शब्दों में कपल्स प्राइवेट जगह पर एक-दूसरे से फिजिकल रिलेशन बना सकते हैं।
क्या आपका बच्चा भी बनाता है मोबाइल वीडियो https://shininguttarakhandnews.com/social-media-influencer-india/