देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Aap Congress Clash भले ही इंडिया INDIA में आप कांग्रेस का हाँथ साथ नज़र आ रहा है लेकिन But उत्तराखंड में ये कहीं भी साथ नहीं हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि उत्तराखंड में आप के बड़े नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है जिसपर अब सियासत भी तेज़ होगी ,आइये बताते हैं क्या है मामला –
Aap Congress Clash उत्तराखंड मांगा था गढ़वाल कुमाऊँ में बांट दिया – आप
कभी कांग्रेस के बड़े ज़मीनी नेताओं में शुमार किये जाने वाले और अब आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट कांग्रेस भवन में पार्टी की नीतियों को मीडिया से साझा करने वाले और अब मौजूदा आप उपाध्यक्ष आर पी रतूड़ी ने कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड करन मेहरा के उस तथाकथित बयान पर गुस्सा ज़ाहिर किया है जो आजकल चर्चा में है। क्योंकि because नेतागणों ने कहा कि गढ़वाल की जनता का अपमान अपने सम्बोधन में खुला गाली का किया गया प्रयोग अशोभनीय है
जिस गढ़वाल के वीर सपूत और वीरांगनाओं का एक लंबा इतिहास रहा हो उस प्रदेश की जनता पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मानसिक दिवालिया होकर वीर सपूतों की धरती को अपमानित करने का काम कर रहे हैं लेकिन but यह वह धरती है जहां वीरों ने जन्म लिया स्व श्री चंद्रशेखर गढ़वाली , वीर माधो सिंह, श्री देव सुमन , श्रीमती तिलु रोतेली , श्रीमती गौरा देवी , श्री सुन्दर लाल बहुगुणा, हेमवती नंदन बहुगुणा जैसे वीर सपूतों की जन्म स्थली उत्तराखंड में आज राजनीति का स्तर इतना गिरा दिया की प्रदेश की जनता के ऊपर थूकने जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया है।
कांग्रेस पर हमलावर हुईं आप , विवादित बयान को बताया शर्मनाक
उनकी रैली में अगर भीड़ नहीं है जनता उन्हें स्वीकार नहीं कर रही है तो अपनी गलतियां ढूंढे कांग्रेस जनता ने दो-दो बार उन्हें मैंडेट दिया सरकार बनाई उस वक्त प्रदेश की जनता महान थी और आज अगर उनके पीछे अपने काम छोड़कर भीड़ नहीं आती तो क्या नेता उस प्रदेश को कोसने का काम करेगा। प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने महिला की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तराखंड बनाने में महिलाओं ने अपना सर्वोच्च निछावर करके अपने प्राणों की आहुति देकर इस प्रदेश को बनाने का काम किया इस प्रदेश में आज तक कोई भी महिला मुख्यमंत्री नहीं बनने दी पुरुष प्रधान नेताओं ने तो आज किस मानसिकता के तहत यह प्रदेश की जनता के ऊपर इतना बड़ा प्रश्न चिन्ह लगा सकते हैं
थूक जैसा शब्द तो इन नेताओं के खिलाफ प्रयोग होना अति आवश्यक है क्योंकि because जिन्होंने विपक्ष में रहते हुए मित्र विपक्ष की भूमिका निभाने का काम कर रखा है सदन से लेकर सड़कों तक भाजपा के कृतियों में पूरा सहयोग करते हैं और प्रदेश की जनता पर लांछन लगाते हैं अपनी विफलताओं का ठीकरा गढ़वाल और कुमाऊं में बांटकर अपनी जीभ का परिचय देते हैं प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए
ऐसे लोगों को पदों पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। आम आदमी पार्टी उत्तराखंड कॉंग्रेस केंद्रीय नेतृत्व से मांग करती है कि करण महरा को तत्काल कार्यवाही कर उनके पद से मुक्त किया करें अगर if कार्यवाही नहीं होती है तो आम आदमी पार्टी करण माहरा के द्वारा कहे गए घृणित शब्दों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी ।
ट्रेन में अब सिर्फ 8 घंटे ही सो सकेंगे आप ! नए नियम https://shininguttarakhandnews.com/train-new-rules/