Delta Airlines Undergarments Rule अगर आप उड़ान भरने वाली जॉब तलाश रहे हैं अगर आप एयरहोस्टेस बनने का सपना देख रही हैं तो यकीन मानिये आपको अजीबोगरीब नियम भी मानने पड़ सकते हैं। एयरलाइन स्टाफ को तरह-तरह के नियम फॉलो करने पड़ते हैं। उनका अपीयरेंस अच्छा हो। कस्टमर्स के साथ अच्छे से व्यवहार हो। यहां तक तो ठीक है, लेकिन कई बार ऐसे अजीबो-गरीब नियम सामने आते हैं। जिसे सुन फ्लाइट अटेंडेंट हैरान रह जाते हैं। डेल्टा एयरलाइंस का ऐसा ही एक नियम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। एयरलाइंस ने अपने स्टाफ को ‘प्रॉपर अंडरवियर’ पहनने का नियम बनाया है। इस नियम की वजह से एयरलाइंस को सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
हेयर, ग्रूमिंग के नियम शामिल Delta Airlines Undergarments Rule
एयरलाइंस ने हाल ही में दो पेज का एक मेमो जारी किया है। जिसमें ये नियम-कायदे बताए गए हैं। एयरलाइंस ने फ्लाइट अटेंडेंट को इंटरव्यू, ट्रेनिंग और करियर एडवांसमेंट के लिए इसे जारी किया है। इस गाइडलाइन में हेयर, ग्रूमिंग, ज्वैलरी और क्लोदिंग को लेकर प्रॉपर नियम बनाए गए हैं। जिसमें सबसे खास नियम अंडरगारमेंट्स से जुड़ा है।
कस्टमर्स को बेहतरीन माहौल प्राथमिकता
मेमो के अनुसार, प्रॉपर अंडरगारमेंट्स जरूरी हैं, लेकिन ये अदृश्य होने चाहिए। एयरलाइन ने इसी के साथ नए फ्लाइट अटेंडेंट्स को इन स्टेंडर्ड्स और प्रोफेशनलिज्म को फॉलो करने के बारे में कहा है। एयरलाइंस का कहना है कि वह अपने कस्टमर्स को बेहतरीन माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए फ्लाइट अटेंडेंट्स को इन नियमों को फॉलो करना जरूरी है। कंपनी ने जिन नियमों के बारे में बताया है, उनमें नेचुरल हेयर कलर शामिल है। मेमो में कहा गया है कि हेयर कलर बिना किसी बोल्ड हाइलाइट या आर्टिफिशियल शेड के होना चाहिए।
पलकें प्राकृतिक दिखनी चाहिए
इसी तरह नियम-कायदों में कहा गया है कि लंबे बाल पीछे की ओर खींचकर कंधों के ऊपर रखे होने चाहिए। अगर यह पीठ के आगे तक फैले हुए हैं तो प्रॉपर पिन अप किया जाना चाहिए। पलकें प्राकृतिक दिखनी चाहिए। नेल्स नियॉन कलर, चमक या हाथ से पेंट किए गए नहीं होने चाहिए। टैटू को कवर किया जाना चाहिए। केवल एक नाक छेदने की अनुमति है। नाक के अलावा, शरीर की अन्य पीयरसिंग को दिखाई देने की अनुमति नहीं है। कपड़े और स्कर्ट घुटने की लंबाई या उससे नीचे होनी चाहिए। एथलेटिक जूते पहनने की अनुमति नहीं दी गई है।
चौंक जायेंगे कान छिदवाने के फायदे जानकर https://shininguttarakhandnews.com/benefits-of-ear-piercing-2/