देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Akshay Kumar in Dehradun पहले बाबा केदार के दर पर जयकारे , फिर मुख्यमंत्री धामी के परिवार के संग फुर्सत के लम्हे और अब डीजीपी अशोक कुमार के संग बेहतरीन जुगलबंदी… कुछ ऐसा चल रहा है खिलाडी अक्षय कुमार का उत्तराखंड दौरा जहाँ वो अब उत्तराखंड पुलिस के जवानों के साथ वॉलीबॉल मैच खेलते दिखाई दिए। देहरादून की पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के साथ अक्षय कुमार का शानदार मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ जमा हो गई।
Akshay Kumar in Dehradun डीजीपी ने साईबर एनकाउंटर्स किताब भेंट की

- एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग करने के लिए उत्तराखंड आए हुए हैं। इस दौरान अक्षय कुमार को जब मौका मिला तो उन्होंने उत्तराखंड पुलिस के साथ वॉलीबॉल मैच खेला। अक्षय कुमार ने मैच में बेहतरीन तरीके से खेलते हुए कई पॉइंट बनाए और अपनी फिटनेस से सभी को चौंकाया। अक्षय कुमार की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एडीजीपी की टीम को हरा दिया

- दर्शकों के लिए ये लम्हा यादगार बन गया। इतना ही नहीं अक्षय कुमार की टीम के सामने अपर पुलिस महानिदेशक अमित सिन्हा की खेल रही टीम को अक्षय की टीम ने शिकस्त दी।
Akshay Kumar in Dehradun डीजीपी अशोक कुमार कहते हैं कि पुलिस लाइन में पूरा एक घंटा उन्होंने जवानों के साथ बिताया। उनके साथ वॉलीबॉल खेला, स्टेज में उनके साथ गाने गाए और खूब इंजॉय किया। हमारे जवानों का मनोबल बढ़ाने के बहुत धन्यवाद इस मौके पर उनको अपनी नई पुस्तक साईबर एनकाउंटर्स Cyber Encounters भी भेंट की ।
बॉस हो तो ऐसा – बीवियों को भी मिलेगी सैलरी https://shininguttarakhandnews.com/sohan-roy-employee-salary/