Alarm for health आज का मनुष्य बेहद व्यस्त है। इस समय ना तो उसके पास खुद के लिए समय और ना ही अपनों के लिए। इसी में नौकरी पेशा लोग हो या घर में रहने वाली ग्रहणी। सुबह टाइम से उठाना बच्चों को तैयार करके स्कूल भेजना पति के लिए खाना बनाना तो खुद समय से तैयार होकर ऑफिस पहुंचना उनके लिए किसी जंग से काम नहीं है। पुरुषों में भी यह समस्या देखी जाती है। क्योंकि आज के समय में अधिकतर लोग रात भर फोन चलाते हैं कम नींद लेते हैं और अलार्म लगा कर सो जाते हैं ताकि समय से उठकर अपने कामों में जुटा जा सके। लेकिन यह अलार्म लगा कर सोना और सुबह अलार्म की रिंग से ही उठाना आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है।
आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है अलार्म Alarm for health
हमारा शरीर प्राकृतिक रूप से धीरे-धीरे जागने के लिए प्रोग्राम किया गया है। सूर्योदय के समय शरीर में मेलाटोनिन का स्तर कम होता है और कोर्टिसोल का स्तर बढ़ता है, जिससे हमें धीरे-धीरे जागने में मदद मिलती है। अलार्म इस प्राकृतिक प्रक्रिया को बाधित कर सकता है। यह बात सच है कि अलार्म की आवाज सुनकर जागना कई लोगों के लिए रोजमर्रा की आदत बन गई है, लेकिन यह सेहत पर कुछ नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। यहां आज अलार्म की आवाज सुनकर उठने के कुछ संभावित नुकसान आज हम आपको बताने जा रहें हैं।
तनाव व घबराहट अलार्म की तीव्र आवाज अक्सर अचानक जागने का कारण बनती है, जिससे शरीर में तनाव हार्मोन (जैसे कि कोर्टिसोल) का स्तर बढ़ सकता है। यह घबराहट, बेचैनी और मूड स्विंग्स का कारण बन सकता है, जिससे दिनभर मानसिक तनाव महसूस हो सकता है। ऐसी स्थिति आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है।
नींद चक्र में बाधा जब अलार्म बजता है, तो यह आपके नींद चक्र (स्लीप साइकल) को बाधित कर सकता है। यदि आप गहरी नींद (REM स्लीप) के दौरान उठते हैं, तो आप दिनभर थकान और सुस्ती महसूस कर सकते हैं। इससे आपकी ध्यान केंद्रित करने और स्मरण शक्ति पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
हृदय पर प्रभाव अलार्म की अचानक तेज आवाज दिल की धड़कन को तेज कर सकती है, जिससे हृदय पर अनावश्यक दबाव पड़ता है। लंबे समय तक यह आदत हृदय संबंधी समस्याओं, जैसे हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोग, के जोखिम को बढ़ा सकती है। यही कारण है कि हार्ट हेल्थ के अलार्म को अच्छा विकल्प नहीं माना जाता है।
स्लीप इन्सोम्निया नियमित रूप से अलार्म की आवाज से जागने की आदत स्लीप इन्सोम्निया का कारण बन सकती है। यह आपकी नींद की गुणवत्ता को भी प्रभावित कर सकती है, जिससे आप रात में पूरी तरह से आराम नहीं कर पाते हैं और दिनभर थकावट और ऊर्जा की कमी महसूस कर सकते हैं।
मानसिक थकान अलार्म के कारण अचानक उठने से शरीर और दिमाग को अचानक काम पर लगाना पड़ता है, जिससे मानसिक थकान बढ़ सकती है। इससे उत्पादकता कम हो सकती है और काम में गलतियाँ होने की संभावना बढ़ जाती है।
पिछौड़ा क्यों पहनती हैं महिलाएं ? https://shininguttarakhandnews.com/kumauni-pichoda/