Amazing Boycott Uttarakhand हिंदुस्तान में शादी-बारातों में रूठने-मनाने के किस्से हमेशा यादगार होते हैं, कभी दूल्हा पक्ष के किसी रिश्तेदार का नाराज होना लंबे समय तक हंसी ठिठोली का तो कभी दुल्हन पक्ष के किसी रिश्तेदार के नाज-ओ-नखरे बहुत समय तक चर्चाओं में तंज कसने का कारण बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी से सामने आया है. इस मामले में दूल्हा ही नाराज होकर बारात के साथ बीच सड़क धरना-प्रदर्शन करने बैठ गया. हालांकि, यहां मामला दुल्हन पक्ष की ओर से किसी बदइंतजामी के कारण नाराजगी का नहीं था, बल्कि सरकार की अनदेखी से पैदा हुए गुस्से का था.
Amazing Boycott Uttarakhand पहाड़ में सड़कों की समस्या पुरानी
- Amazing Boycott Uttarakhand चौंकिए मत, इस मामले में दूल्हा राहुल विष्ट सरकार के रवैये से नाराज होकर बीच सड़क धरने पर बैठ गया था.दरअसल, हल्द्वानी से ओखलकांडा को जोड़ने वाली सड़क 20 दिन से भी ज्यादा समय से बंद है. इसके कारण इस सड़क से जुड़े 100 से ज्यादा गांवों के लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है..हल्द्वानी काठगोदाम हेड़ाखान मार्ग पिछले 1 महीने से बंद है और 120 गांव का संपर्क जिला प्रशासन से कटा हुआ है। काठगोदाम से 3 किलोमीटर ऊपर बहुत बड़ी मात्रा में भूस्खलन होने की वजह से सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित है।

- Amazing Boycott Uttarakhand काठगोदाम – हैड़ाखान- सिमलिया बैंड मोटर मार्ग को खोलने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य आज भूस्खलन से बंद क्षेत्र में पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और स्थानीय लोग भी धरना स्थल पर पहुंचे और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सांकेतिक उपवास रखा। इस दौरान सड़क मार्ग बन्द होने के कारण वहां से पैदल गुजर रही एक बारात ने भी कांग्रेस के धरने का समर्थन किया और दूल्हा कांग्रेस के धरने प्रदर्शन में शामिल हो गया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि इस सड़क का निर्माण कांग्रेस कार्यकाल में ही हुआ है। और आज यहां की जनता का दुर्भाग्य है कि 1 महीने से भूस्खलन की वजह से मार्ग बंद है।
आंटी के डांस ने बारात में धमाल मचा दिया https://shininguttarakhandnews.com/marriage-dance-viral-india/
Thanks on putting this up. It’s evidently done.
More posts like this would create the online space more useful.
More articles like this would pretence of the blogosphere richer.