Amazing Dance Videoइंसानों और मशीनों में एक बेसिक फर्क ये होता है कि इंसान कोई चीज़ भूल सकता है लेकिन मशीन की प्रोग्रामिंग अगर सेट हो गई तो ये वैसी की वैसी ही चलती रहेगी. इसमें गलती की गुंजाइश तब तक नहीं होती है, जब तक कोई टेक्निकल खराबी न हो. सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसे डांस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप थोड़ी देर के लिये भूल जाएंगे कि इसमें दिख रहे लोग इंसान हैं या फिर कोई मशीन.
अफ्रीका के ट्रेडिशनल डांस की खासियत देखिये Amazing Dance Video

दुनिया के सबसे ज्यादा मुश्किल डांस के तौर पर मशहूर ज़ौली डांस को आपने कभी न कभी तो ज़रूर देखा होगा. अगर नहीं देखा होगा तो आपने इसकी इंटेंसिटी के बारे में सुना ज़रूर होगा. इस डांस फॉर्म की खासियत ये है कि अगर आप इसे लगातार देखते रहे तो चक्कर ज़रूर आ जाएगा. दरअसल इस डांस में ज़बरदस्त रफ्तार होती है, जिसे देखने में ही माथा घूमने लगता है.
अफ्रीका के इस ट्रेडिशनल डांस की खासियत ही ये है कि ये बहुत तेज़ी से किया जाता है. डांस करते वक्त चेहरे पर मास्क और कॉस्ट्यूम पहने एक कलाकार कमाल का डांस करता नजर आ रहा है. सिर से पांव पर रंगीन कपड़े, मास्क से ढका हुआ चेहरा और सिर पर अनोखा मुकुट पहनकर ये डांस परफॉर्म किया जाता है.
इसमें परफॉर्मस बिजली जैसी रफ्तार से अपने पैर हिलाता रहता है और मूव करता है. वो इतनी जल्दी-जल्दी डांस करता है कि आपको स्टेप समझने का भी मौका नहीं मिलेगा. अफ्रीका के इस डांस को दुनिया का सबसे मुश्किल डांस माना जाता है.
कुत्ते ने काटा तो हर दांत के मिलेंगे 10 हज़ार – पढ़िए आदेश https://shininguttarakhandnews.com/dog-bite-rules/