Amazing Facts मां ने बेटी को 10 साल तक नचाया…हैरान करेगी वजह

Amazing Facts नाचने से जान भी बच सकती है , लेकिन अगर आपको कहा जाए नाचिये तो ज़िंदगी आपकी मौत के दरवाजे से लौट सकती है तो आप कितने दिन महीने तक नाचेंगे ? आपके पास इसका जवाब शायद न हो लेकिन एक माँ ने कुछ ऐसा किया कि वो अब चमत्कार कहा जा रहा है। 10 साल पहले एक लड़की गंभीर रूप से बीमार पड़ने के बाद कोमा में चली गई. डॉक्टरों ने साफ कह दिया कि उसके होश में आने के चांसेस न के बराबर हैं. यहां तक कि घरवालों को इलाज बंद करने का सुझाव दे दिया. लेकिन एक मां के दिल ने हार मानने से इनकार कर दिया, और फिर वो चमत्कार हुआ जिसके बारे में जानकर अब पूरी दुनिया हैरान है.

एक मां के दिल ने हार मानने से इनकार कर दिया Amazing Facts

Amazing Facts

यह कहानी है चीन के हुनान प्रांत की 59 वर्षीय मां शियाओ ज़ुएफेई (Xiao Xuefei) और उनकी बेटी यांग फांग (Yang Fang) की. अस्पताल की भारी निराशा के बीच शियाओ को डॉक्टरों ने सुझाया कि शायद म्यूजिक और डांस ही उनकी बेटी को ठीक कर पाए. उससे दिमाग की नसें एक्टिव हो सकती हैं. फिर क्या था. शियाओ ने इसे एक मिशन बना लिया, और हथियार के रूप में जोरदार म्यूजिक और बीट्स वाला स्क्वायर डांस चुना, जो चीन में मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं का सबसे पसंदीदा है.

पिछले एक दशक से शियाओ अपनी बेटी को व्हीलचेयर पर लेकर हर दिन पास के पार्क में जाती रहीं. वह खुद आंटियों के साथ थिरकतीं और यांग को भी स्क्वायर डांस की धुन पर झुलाती रहीं. यह केवल एक्सरसाइज नहीं था, बल्कि एक मां का अपनी बेटी को वापस लाने का भावनात्मक प्रयास था. क्योंकि, हर बीट उनके लिए आशा थी, हर ताल प्रार्थना. ये भी देखें:कुदरत का ये कैसा खेल! पैदा होते ही बूढ़ी हो गई ये नन्ही परी? इस बच्ची की कहानी कर देगी हैरान

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, शियाओ ने पूरे 10 साल डांस थेरैपी जारी रखी और फिर वो हुआ, जिसे अस्पताल अब ‘चमत्कार’ बता रहा है. कोमा में 10 साल बिताने के बाद यांग होश में आ गईं. उनका पहला वाक्य था, आप एक अच्छी इंसान हैं. आज यांग न सिर्फ चल सकती हैं, बोल सकती हैं बल्कि अपनी देखभाल भी खुद कर सकती हैं. हालांकि, उनकी सोचने-समझने की क्षमता सीमित है, पर मां के लिए बेटी का कोमा से बाहर आना सबसे बड़ा इनाम है