Amazing Facts 2024 गुजर चुका और 2025 ने लोगों की जिंदगी में दस्तक दे दी है. 2025 को लोगों ने अपने अपने तरीके से खास बनाया. किसी ने जश्न मना कर इसका स्वागत किया तो किसी ने फैमिली के साथ केक काटकर 2025 में प्रवेश किया. लेकिन कुछ लोगों ने अपनी सनक को मिटाने के लिए अजीब तरीके अपनाए. ऐसा ही एक रूसी शख्स ने नए साल पर किया, जिसने किसी पूल, बार या डिस्को में जाकर नहीं, बल्कि कब्र में जाकर नए साल का जश्न मनाया. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
शख्स ने कब्र के अंदर मनाया नया साल Amazing Facts
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रूसी शख्स अपनी करोड़ों की मर्सिडीज कार को एक गहरी कब्र में दफन करने की तैयारी कर रहा है. मैदान में जगह को जेसीबी बुलाकर खोदा जाता है, जिसके बाद वहां पर सफेद रंग की चमचमाती सीएलएस कार लाई जाती है, और उसे कब्र में डाल दिया जाता है. इस वक्त तक तो आपको फिर भी अचंभा थोड़ा कम होगा, लेकिन हद तब हो जाती है जब शख्स सनरूफ के रास्ते जमीन में दफन कार के अंदर चला जाता है, जिसके बाद कार को पूरी तरह से जमीन में मिट्टी डालकर कवर कर दिया जाता है.
जेसीबी से भर दी गई कब्र
उसके बाद जेसीबी चलाकर जमीन को समतल भी किया जाता है. हैरानी की बात तो ये है कि शख्स इतनी गहरी कब्र में कार के अंदर बैठकर शराब का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहा है.शख्स ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा…..मैं इस समय मैदान में सीएलएस पर हूं. कुछ इंटरनेट है. हवा भी है. नए साल की शुभकामनाएं !!!! मैं आपको ठीक-ठीक नहीं बताऊंगा कि मुझे कहां दफनाया गया है. मैं लोगों से थोड़ा ब्रेक लूंगा. चेबोतारेव. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूजर्स का तांता लग गया, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दीं.
वीडियो को chebotarev_evgeny नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 86 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं 2.6 मिलियन से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…..इस मूर्खता वाले काम का पॉइंट क्या है. एक और यूजर ने लिखा…..भाई टॉयलेट कहां जाओगे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा….मर जाएगा भाई, नया साल आखिरी साल बन जाएगा.