कुछ घंटे का काम, लाखों में कमाई Amazing News

बच्चों के जन्म के बाद रशेल नाम की महिला घर पर ही रहकर उनकी देखभाल करना चाहती थी. हालांकि उसे अपने हाथ में पैसे भी चाहिए थे. ऐसे में उसने एक ऐसा साइड बिज़नेस शुरू किया, जिसे वो बच्चों के सोने के समय में आसानी से कर सकती थी. साल 2021 से ही वो पॉलिमर क्ले के ज़रिये रंग-बिरंगी इयररिंग्स बनाती है. महज 200 रुपये में मिलने वाले इस क्ले से वो कान के झुमके और बालियां बनाती है, फिर उसे 3000 रुपये में बेच देती है. अब तक इस तरह के कान के आभूषणों से वो 13 लाख रुपये से भी ज्यादा की कमाई घर बैठे कुछ घंटों की मेहनत में कर चुकी है.
कैसे बनाती हैं इयररिंग्स?
रशेल पहले तो क्ले में अलग-अलग रंग मिलाती हैं और फिर इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेती हैं. फिर सफेद एक्रिलिक पेंट की सहायता से इन टुकड़ों को एक साथ मिक्स कर लेती हैं. इस क्ले को वे चौकोर आकार में ढाल लेती हैं और फिर इसे मनचाहे आकार में काटकर उसे बेक कर लेते हैं. ग्लू लगाने पहले वे इसे 10-20 मिनट तक यूवी लाइट में रखती हैं. अब तक वे 435 से 500 तक इयररिंग्स बेच चुकी हैं. लोग उसके ऑर्डर देते हैं और रशेल की कमाई होती है.