Amazing Post थाईलैंड के एक अमीर बिजनेसमैन ने अपनी ही बहू की इज्जत बचाने के चक्कर में बेटे की गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारने वाले को 81,000 रुपये का इनाम देने का ऐलान कर दिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होते ही हंगामा मच गया. कई यूजर्स ने इस अजीब पोस्ट को पढ़कर मजाक बनाया तो कुछ ने इसे शख्स की आपराधिक मानसिकता बताया. इस पोस्ट को थाईलैंड के चुम्फोन प्रांत में सबसे बड़े ड्यूरियन फल के बागान और गोदाम के 65 वर्षीय मालिक अर्नोन रॉडथॉन्ग ने पोस्ट किया है, जो अब विवादों में पड़ गए हैं. हालांकि हंगामा होने के बाद उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दिया.
फेसबुक पर किया ऐसा पोस्ट Amazing Post

अर्नोन ने फेसबुक पर लिखा, ‘लैंग सुआन जिले के किसी भी शख्स को 30000 बाह्ट (करीब 81,000 रुपये) दूंगा, जो मेरे बेटे की गर्लफ्रेंड को कम से कम 10 थप्पड़ मार दे. काम हो जाए तो मेरे पास आकर पैसे ले लेना. यह इनाम तब तक मान्य है जब तक चाई उससे रिश्ता खत्म नहीं कर देता.’ उन्होंने ये भी कहा कि अगर थप्पड़ मारने पर पुलिस फाइन लगे, तो वो भी भरेंगे. पोस्ट का मकसद साफ था कि बेटे चाई को उसकी गलती का अहसास दिलाना और बहू को न्याय देना. चाई ने अपनी पत्नी और बच्चे को छोड़कर ‘ऑन’ नाम की महिला से रिश्ता जोड़ लिया, उन्हीं की कंपनी में एकाउंटेंट थी.

बंदूक दिखाकर पत्नी को घर छोड़ने पर किया मजबूर
अर्नोन का दावा है कि चाई ने पत्नी को बंदूक दिखाकर घर छोड़ने को मजबूर किया. थाईलैंड में थप्पड़ या मुक्का मारना सरल हमला माना जाता है, जिसकी सजा 2 साल की जेल या 40,000 बाह्ट फाइन हो सकती है. अर्नोन ने कहा, ‘अगर मेरा पोस्ट कानून तोड़ता है, तो मैं जिम्मेदारी लूंगा. परिवार के लिए लड़ना जरूरी है.” बाद में एक इंटरव्यू में उन्होंने 10 लाख बाह्ट (करीब 2.7 लाख रुपये) का नकद स्टैक दिखाया, ताकि लोग जानें कि ऑफर सीरियस था. अर्नोन का पोस्ट पढ़ एक यूजर ने लिखा, ‘मैं आता हूं, आसान कमाई है.’ हालांकि विवाद बढ़ता देख तो अर्नोन ने पोस्ट को फेसबुक से डिलीट कर दिया, उन्होंने कहा, ‘मुझे लोगों ने समझाया कि हिंसा से समस्या हल नहीं होती, ये बुरा उदाहरण बनेगा. इसलिए कैंसिल कर रहा हूं.’

