Amazing Temple : मंदिर में भविष्य बताता है रहस्यमयी पत्थर

Amazing Temple भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जो बेहद चमत्कारी हैं, इन मंदिरों से जुड़े कई गहरे रहस्य मौजूद हैं और इन मंदिरों में दर्शन करने से व्यक्ति को कई लाभ भी मिलते हैं। ठीक ऐसे ही एक मंदिर का वर्णन मिलता है जो महाराष्ट्र में स्थापित है। जहां एक ओर इस मंदिर को लेकर लोगों में बहुत आस्था है तो वहीं, दूसरी ओर इस मंदिर से जुड़े एक रहस्यमयी पत्थर को लेकर भी अत्यधिक मान्यताएं हैं। ऐसा कहा जाता है कि महाराष्ट्र के इस मंदिर से जुड़ा वो पत्थर न सिर्फ भविष्य बताता है बल्कि ये भी उत्तर देता है कि मांगी गई मनोकामना पूरी होगी या नहीं। आइये जानते हैं इस मंदिर के बारे में


महाराष्ट्र के तुलजा भवानी मंदिर का बहुत अधिक महत्व है। यह मंदिर महाराष्ट्र के प्रमुख साढ़े तीन शक्तिपीठों में से एक माना जाता है। तुलजा भवानी को छत्रपति शिवाजी महाराज की कुल देवी के रूप में भी पूजा जाता है, और माना जाता है कि देवी ने उन्हें अपनी तलवार प्रदान की थी, जिससे उन्होंने मुगलों के खिलाफ लड़ाई जीती। आज भी कई मराठा परिवार तुलजा भवानी को अपनी कुलदेवी मानते हैं और मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं।


यह मंदिर प्राचीन दंडकारण्य वनक्षेत्र में यमुनांचल पर्वत पर स्थित है और माना जाता है कि यहां देवी की मूर्ति स्वयंभू है, यानी यह स्वयं प्रकट हुई है। इस मूर्ति की एक और विशेषता यह है कि यह स्थायी रूप से स्थापित नहीं है, बल्कि इसे साल में तीन बार मंदिर के परिसर में घुमाया जाता है। चैत्र और शारदीय नवरात्र के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। मान्यता है कि सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना यहां पूरी होती है और माता अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं।मंदिर की वास्तुकला हेमदपंथी शैली से प्रभावित है और इसमें प्रवेश करते ही दो विशाल महाद्वार दिखाई देते हैं। मंदिर में कल्लोल तीर्थ है, जिसमें 108 तीर्थों का जल मिला हुआ है, और गोमुख तीर्थ है, जहां से लगातार पानी बहता रहता है।


क्या है चिंतामणि पत्थर का रहस्य ?

तुलजा भवानी मंदिर से एक चिंतामणि पत्थर का भी संबंध बताया जाता है, हालांकि यह मंदिर के अंदर स्थापित नहीं है। चिंतामणि पत्थर को लेकर कई रहस्य और मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। इन्हीं में से प्रमुख मान्यता है जो लोगों के बीच प्रचलित है वो यह कि अगर इस पत्थर के बीचों-बीच एक रुपए का सिक्का चिपकाकर अपनी मनोकामना बोली जाए और फिर पत्थर पर हाथ रखा जाए तो इससे पता चलता है कि इच्छा पूरी होगी या नहीं।

दाएं घूमने पर पत्थर जवाब देता है कि इच्छा पूरी होगी और बाएं घूमने पर पत्थर बताता है कि इच्छा पूरी नहीं होगी। इसके अलावा, कुछ लोगों का मानना है कि यह एक पारस पत्थर की तरह है जो लोहे को भी सोना बना सकता है, जबकि कुछ इसे इच्छापूर्ति करने वाला दिव्य रत्न मानते हैं। पौराणिक कथाओं में चिंतामणि का उल्लेख मिलता है।