Anmol Buffalo अगर आप से पूछा जाए कि एक भैंसे की कीमत ज्यादा से ज्यादा कितनी होगी तो आपका जवाब होगा …क्या ही होगी ..ज्यादा से ज्यादा एक या दो करोड़. लेकिन जनाब..मेरठ के पशु मेले में एक भैंसे की कीमत इतनी लगी कि सुनकर आपको विश्वास नहीं होगा, और कीमत में लगी जीरो भी शर्तिया दो बार जरूर गिनेंगे. वैसे इस एक भैंसे की कीमत में 50 मर्सिडीज कार आ सकती है. शायद अब तो आपको भैंसे के मोल का अनुमान लग गया होगा.
23 करोड़ का अनमोल भैंसा चलता है AC गाड़ी से, Anmol Buffalo
मेरठ में किसान मेले में करोड़ों रुपये की कीमत वाले भैंसे आकर्षण का केंद्र बन गए क्योंकि इनमें सिरसा के पलविंदर सिंह का भैंसा ‘अनमोल’ सबसे महंगा है। इसकी कीमत 23 करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं, हरियाणा के पद्मश्री किसान नरेंद्र सिंह के भैंसों ‘विधायक’ और ‘गोलू टू’ की कीमत 20 करोड़ और 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये भैंसे अपनी खास नस्ल और हाई क्वालिटी वाले सीमन (वीर्य) के लिए जाने जाते हैं।इस मेले में कई पशु अपनी कीमत को लेकर ग्राहकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे, और जिस भैंसे के मोल की हम बात कर रहे हैं उसका नाम अनमोल है. अनमोल की कीमत पूरे 23 करोड़ लगी …हालांकि मालिक ने इतनी कीमत पर भैंसे को बेचा नहीं.
अनमोल की कीमत, कदकाठी और तंदरुस्ति देखने के लिए मेले में दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं. लोगों में इस बात की भी चर्चा है कि भाई ये भैंसा इतना महंगा है तो क्या सोना खाता है क्या..तो आइये आपको इसकी डाइट भी बता देते है जिसके बारे में जानकर आप और भी ज्यादा हैरान होंगे. भैंसे के मालिक जगतार सिंह जो हरियाणा के सिरसा के रहने वाले हैं उन्होंने बताया कि अनमोल को वो यूं ही अनमोल नहीं कहते हैं आठ साल के अनमोल ने अब तक कई प्रतियोगिताओं में ईनाम जीते हैं.जगतार सिंह के मुताबिक अनमोल भैंसा हर रोज अपनी डाइट में 5 किलो दूध, 4 किलो अनार, 20 अंडे, 30 केले, गुलकंद और 250 ग्राम बादाम और चारा खाता है. अनमोल की डाइट पर हर रोज करीब 60 हजार रुपये खर्च होते हैं. अनमोल को दिन में दो बार नहलाया जाता है और इसकी मालिश की जाती है.
खाता है काजू बादाम, सेल्फी के लिए लगती है भीड़
आपको बता दे कि यह शुद्ध मुर्रा नस्ल है। मुर्रा नस्ल सबसे ज्यादा दूध देने वाली नस्ल मानी जाती है। लेकिन यह जो भैंसा था। वह देखने में बहुत ताकतवर, चमकदार त्वचा, काले रंग के बाहुबली दिखाई पड़ रहे थे। जिसे देखकर हर कोई उनकी तरफ आकर्षित हो रहा था और उनकी कीमत जानकर हर कोई हैरान था।
देखिये धामी जी ! मदरसा बोर्ड ने फजीहत करा दी https://shininguttarakhandnews.com/ncpcr-on-madarsa-dissolve-uttarakhand/