Answer Sheet Viral भारत में फरवरी से मार्च का महीना सारे स्टूडेंट्स के लिए अहम होता है. हर राज्य में इस समय बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाती है. इनकी तैयारी में स्टूडेंट्स साल भर से लगे रहते हैं. ये परीक्षा हर स्टूडेंट के लिए जरुरी होती है. इनके रिजल्ट के ऊपर ही स्टूडेंट का फ्यूचर डिपेंड करता है. नंबर्स के आधार पर आगे उसका एडमिशन होता है. इस वजह से ना सिर्फ स्टूडेंट्स बल्कि पेरेंट्स भी अपने बच्चों के बोर्ड एग्जाम को लेकर डरे रहते हैं. कई बार सोशल मीडिया पर इन बोर्ड एग्जाम्स के ऐसे आंसर शीट वायरल होते हैं, जिसे पढ़ने के बाद हंसी आ जाती है.

हाल ही में सोशल मीडिया पर पिछले साल राजस्थान बोर्ड एग्जाम में बैठे एक स्टूडेंट का आंसर शीट फिर से वायरल हुआ. ये परीक्षा पिछले साल हुई थी. लेकिन इस साल एक बार फिर बोर्ड के एग्जाम से पहले इस स्टूडेंट द्वारा भारत से जुड़े एक अहम सवाल का दिया जवाब वायरल हो रहा है. अगर आप इस स्टूडेंट का जवाब पढ़ेंगे तो अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इसे पढ़ने के बाद ये भी समझ आ जाएगा कि आज के समय में बच्चों के मष्तिष्क पर सोशल मीडिया का कितना प्रभाव पड़ रहा है ?

पूछा गया था भारत से जुड़ा सवाल Answer Sheet Viral
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये आंसर शीट राजस्थान के धौलपुर के एक सरकारी स्कूल का है. वहां बारहवीं की परीक्षा में राजनीति विज्ञान में भारत से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था. स्टूडेंट्स से पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है और उसकी लंबाई बताओ? इस सवाल के जवाब में स्टूडेंट ने लिखा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा हैदर है, जिसकी लंबाई पांच फ़ीट छह इंच है. दोनों देशों के बीच इसे लेकर लड़ाई है.
वायरल हो गई आंसर शीट
जब टीचर ने इस सवाल का ऐसा जवाब पढ़ा तो अपना माथा ठोंक लिया. ये आंसर शीट बसेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागथर की बताई जा रही है. ऐसा अजीबोगरीब आंसर लिखने वाले स्टूडेंट का नाम अजय कुमार था. जैसे ही ये आंसर शीट वायरल हुई थी, स्कूल भी चर्चा में आ गया था. लेकिन उसके प्रिंसिपल ने इसे अपने स्कूल का मानने से इंकार कर दिया था. एक बार फिर बोर्ड परीक्षाओं के नजदीक आने पर ये आंसर शीट वायरल हो रहा है.
दो पहिये पर दौड़ने लगी DGP अभिनव कुमार की स्मार्ट पुलिस https://shininguttarakhandnews.com/smart-policing/