Astronaut tortilla in space सोशल मीडिया में एक अद्भुत वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सवार एक अंतरिक्ष यात्री तैरती हुई चीजों के साथ काम करते हुए ‘टॉर्टिला’ (tortilla) बनाते हुए दिखती है. उस एस्ट्रोनॉट का नाम सामंथा क्रिस्टोफोरेटी (Samantha Cristoforetti) है. बता दें कि टॉर्टिला एक प्रकार की बहुत पतली, गोल और डबल रोटी है, जो दिखने में इंडियन रोटी जैसी लगती है.
एस्ट्रोनॉट ने स्पेस में बनाई रोटी Astronaut tortilla in space

सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर यह वीडियो यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) ने पोस्ट किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे एस्ट्रोनॉट क्रिस्टोफोरेटी माइक्रोग्रैविटी में खुद के लिए टॉर्टिला बनाती हैं. ईएसए ने यह वीडियो 16 अक्टूबर को पोस्ट किया था, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया था कि ‘आप स्पेस में क्या खाना लाएंगे? हमारी अंतरिक्ष यात्री सामंथा क्रिस्टोफोरेटी आपको दिखाती हैं कि कैसे उन्होंने अपने #MinervaMission के दौरान एक टॉर्टिला तैयार किया.’
यहां देखें- एस्ट्रोनॉट सामंथा का वीडियो
सामंथा क्रिस्टोफोरेटी ने जिन चीजों की मदद से यह ‘टॉर्टिला’ बनाई है, वो पहचानने योग्य नहीं हैं. हालांकि कुछ चीजों के बारे में वीडियो में देखने से जरूर पता चलता है, जिनमें लीक क्रीम नामक हरी प्यूरी, चम्मच भर क्विनोआ, केचप जैसे सूखे टमाटर और सिल्वर बैग से तैरते हुए मैकेरल के टुकड़े शामिल हैं. इसे बनाने के दौरान वह किचन में तैरती हुई इन चीजों के साथ काम करते दिखीं. क्रिस्टोफोरेटी ने खुद यह वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसे बाद में यूरोपीय स्पेस एजेंसी (ESA) ने ‘एक्स’ और फेसबुक पर शेयर किया.