bad touch video आज के वक्त में बच्चों को समाज के बुरे चेहरे से परिचित करवाना और उनका सामना करने की सीख देना बेहद जरूरी है. हालांकि although जब बात सीख देने की हो तो माता-पिता और टीचर्स से बेहतर ये काम और कोई नहीं कर सकता है. लेकिन but हाल ही में एक टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है जो बच्चों को गुड टच और बैड टच की शिक्षा दे रही हैं.
ज़रूरी है लड़कियों को ये ट्रेनिंग देना bad touch video

ये एक भारतीय टीचर (Teacher teach good touch bad touch video) है, ऐसे में लोग इनकी बहुत तारीफ कर रहे हैं दरअसल actually अब ये मांग कर रहे हैं कि भारत के हर स्कूल में ऐसी टीचर्स होनी चाहिए जो बच्चों को ये सिखाएं. ट्विटर अकाउंट @RoshanKrRaii पर वीडियो पोस्ट किया गया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो (Good touch bad touch teaching to kids video) में एक महिला टीचर बच्चों को बहुत जरूरी सबक सिखा रही है.
क्योंकि because आज के वक्त में सिर्फ बड़ी उम्र की लड़कियां या औरतें ही रेप का शिकार नहीं बनतीं, छोटी बच्चियों को भी दरिंदे अपनी हवस का शिकार बना लेते हैं. क्योंकि because उन्हें तो पता भी नहीं होता कि उनके साथ क्या गलत हो रहा है. इसी प्रकार छोटे बच्चे भी ऐसी ही प्रताड़ना झेलते हैं. लेकिन but अब वक़्त आ गया है कि लड़के-लड़कियों को ये सिखाया जाये कि दूसरा कोई व्यक्ति अगर गलत तरह से छुए तो उसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए और गलत तरह से छूना किसे कहते हैं.
वायरल वीडियो में टीचर छोटी बच्चियों को यही गुड टच और बैड टच सिखा रही हैं. लेकिन but जब वो बच्ची के सीने और जांघ पर हाथ रखती हैं तो बच्ची तुरंत ही उनका हाथ झटक देती है और कहती है कि ये बैड टच है, ऐसे नहीं करना चाहिए. हालांकि although टीचर बोलती है कि वो सिर्फ प्यार कर रही है, लेकिन but बच्ची तुरंत हाथ हटाते हुए बोलती है कि ये गंदी बात है, ये नहीं करना चाहिए. इसके बाद टीचर उन बच्चियों को शाबाशी दे रही है.दोस्तों आज ऐसे ही टीचर्स की हर स्कूल में ज़रूरत है।
मेम साब को क्यों चाहिए देहाती खटिया ? https://shininguttarakhandnews.com/khaat-in-america/