Bank Holidays: यदि आपके भी बैंक से संबंधित कुछ काम छूटे हुए हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द पूरा कर लें, वरना आपको थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, दरअसल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन ने 23 मार्च की मध्य रात्रि रात से 25 मार्च की मध्य रात्रि तक दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है, ऐसे में 24 और 25 मार्च को बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह के ठप पड़ सकती हैं।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों ने देहरादून में प्रेस वार्ता की, इस दौरान यूएफबीयू के संयोजक और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन के अध्यक्ष इंद्र सिंह रावत ने बताया कि नौ प्रमुख बैंक यूनियनों ने 24 और 25 मार्च को यह हड़ताल बुलाई है।उन्होंने बताया कि बैंक कर्मचारी नौकरी की सुरक्षा, बैंक में अस्थाई नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद किए जाने, सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती किए जाने, 5-डे वर्किंग जैसी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का कदम उठा रहे हैं, इंद्र सिंह का कहना है कि आज बैंकों में पर्याप्त भर्ती की आवश्यकता है।
बैंक सार्वजनिक उपयोगिता संगठन हैं, जो हमारे देश के बड़ी संख्या में लोगों को दैनिक आधार पर सेवा प्रदान करते हैं इसलिए बैंकों को ग्राहकों और आम जनमानस की सेवा के लिए पर्याप्त स्टाफ का उपलब्ध होना जरूरी है लेकिन पिछले एक दशक और उससे भी अधिक समय से यह देखा जा रहा है कि बैंक अपने बैंकों में पर्याप्त कर्मचारियों की भर्ती नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने मांग उठाई की सभी शाखओं में संतोषजनक ग्राहक सेवाएं देने के उद्देश्य से मौजूदा कर्मचारियों पर अनुचित कार्यभार को कम करने के साथ ही पर्याप्त भर्तियां की जाएं, बैंकों में प्रति सप्ताह फाइव डे बैंकिंग लागू किए जाने पर भी विलंब किया जा रहा है, जिस तरह आरबीआई, बीमा कंपनियों आदि में हर सप्ताह 5 दिन काम किया जाता है, इसी तरह सरकारी कार्यालयों में भी 5 दिन का कार्य दिवस होता है, आईटी सेक्टर समेत कई प्राइवेट सेक्टर में भी हफ्ते में 5 दिन काम किया जाता है, यूनियन ने बैंकों में भी प्रति सप्ताह 5 दिन काम करने की मांग उठाई है।
चार दिन बंद रहेंगे बैंक: बता दें कि हड़ताल के कारण बैंक चार दिन बंद(Bank Holidays) रह सकते हैं, क्योंकि 22 मार्च को शनिवार और 23 मार्च को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 24 और 25 मार्च की हड़ताल होगी तो बैंक कुल चार दिन बंद(Bank Holidays) रहेंगे।