Bhabhi In Gym सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखिए कैसे एक लड़की साड़ी पहनकर जिम कर रही है. लड़की को जिम करता देख लोगों की आंखे खुली की खुली रह गई. यूजर्स इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो. ( यह एक वायरल वीडियो है. शाइनिंग उत्तराखंड इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Bhabhi In Gym पारंपरिक साड़ी में जोश काबिले तारीफ
कई महिलाओं को साड़ी पहनना मुश्किल लगता है और उन्हें केवल विशेष अवसरों के लिए ही चुना जाता है। हालांकि, एक फिटनेस की दीवानी ने दिखाया कि वह कितनी आसानी से अपनी साड़ी को कैरी कर सकती है और जिम में हार्डकोर वर्कआउट कर सकती है।
एक ट्विटर यूजर ने गुलाबी रंग की साड़ी पहने इस महिला का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में ये reena singh कार्डियो से लेकर मशीन पर पुलडाउन व्यायाम करते हुए दिखाई दी। हालांकि, जब उन्होंने एक टायर उठाया तो तब माहौल बन गया। वायरल वीडियो पर कैप्शन था, ‘#HinduSherni। कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी आसानी से टायर को उठा सकती है।
साड़ी पहनकर महिला का धांसू वर्कआउट दरअसल सुर्खियों में छाई ये महिला लेगिंग्स, टीज नहीं बल्कि साड़ी पहनकर जिम जाती हैं। लोग अकसर जिम के लिए ऐसे कम्फर्टेबल कपड़े ढूंढते हैं, जिनमें आसानी से वर्कआउट किया जा सके। लेकिन ये महिला साड़ी पहनकर वर्कआउट करती है। वर्कआउट भी ऐसा, जिसे देखने के बाद अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाएं। साड़ी पहनकर महिला भारी भरकम वेट उठाती है। महिला का जोश और जज्बा देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनके कायल हो रहे हैं और जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
बार डांसर के हत्यारे लेफ्टिनेंट कर्नल का शर्मनाक खुलासा https://shininguttarakhandnews.com/bar-dancer-murder/