Bird Destination Pangot अगर आप वीकेंड दिल्ली के किसी क्लब, बार या रेस्टोरेंट में नहीं बल्कि किसी शांत और सुकून भरी जगह पर बिताना चाहते हैं तो इसके लिए देवभूमि उत्तराखंड की पंगोट बेस्ट डेस्टिनेशन है। जहां आप खुली हवा में सांस ले सकें, प्रकृति का करीब से आनंद लें। इसके साथ ही अगर आपको बर्ड वाचिंग और फोटोग्राफी का शौक है तो वह भी यहां आकर पूरा हो सकता है।
Bird Destination Pangot बर्डवॉचर्स के लिए स्वर्ग है पंगोट

Bird Destination Pangot पंगोट नैनीताल से सिर्फ 13 किमी दूर है। लेकिन ज्यादातर लोगों का उत्तराखंड आना-जाना नैनीताल, मसूरी तक ही सीमित रहता है, जिससे यह जगह आज भी पर्यटकों की नजरों से दूर है। जिससे इस जगह की खूबसूरती आज भी बरकरार है। इस जगह पर आकर आप हरे-भरे जंगल और पेड़ों पर तरह-तरह के पक्षियों को घूमते हुए देख सकते हैं। यहां पक्षियों की 580 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं।
Bird Destination Pangot यहां पहुंचने के रास्ते में, आप विभिन्न प्रकार की हिमालयी पशु और पक्षी प्रजातियों को भी देख सकते हैं, जैसे लैमर्जियर, हिमालयन ग्रिफॉन, ब्लू-विंग्ड मिनेला, चित्तीदार और ग्रे फोर्कटेल, रूफ-बेल्ड कठफोड़वा, रूफ-बेल्ड नेल्टवा, तीतर, विभिन्न थ्रश के प्रकार, आदि। ये स्थान तेंदुए, हिरण और सांभर सहित विभिन्न प्रकार की वनस्पतियों और जीवों का घर हैं।
Bird Destination Pangot कुमाऊं क्षेत्र में स्थित पंगोट का नजारा दिल को छू लेने वाला होता है। पंगोट के पास घूमने की जगह मुक्तेश्वर , भीमताल , सातताल , नैनीताल , नैनीताल का मौसम हमेशा खुशनुमा रहता है, इसलिए आप साल में कभी भी पंगोट की योजना बना सकते हैं। पंगोट नैनीताल से 13 किमी की दूरी पर स्थित है जहां आप सड़क यात्रा की योजना बना सकते हैं। वैसे, यहां बस से भी पहुंचा जा सकता है।
स्कूटर से मां को चारधाम कराने उत्तराखंड पहुंचा बेटा https://shininguttarakhandnews.com/chardham-yatra-2023/