BJP Meeting उत्तराखंड में भाजपा ने निकाय, पंचायत और केदारनाथ उपचुनाव में जीत का संकल्प लिया। भाजपा विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा ने तीसरी बार मोदी सरकार बनने और पांचों सीटों पर जीत के लिए जनता का धन्यवाद किया।बदरीनाथ व मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में मिली हार को लेकर नेताओं ने कहा कि इन उपचुनाव में पार्टी ने न कुछ खोया न पाया।
जोश में दिखे सीएम धामी और पार्टी नेता BJP Meeting
इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को फिर से एकजुट होकर चुनावों में जुटने का आह्वान किया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को सर्वाधिक मतदान वाले दस बूथों के अध्यक्ष भी कार्यसमिति की बैठक में सम्मानित किए गए।संगठन ने पदाधिकारियों की शिकायतें सुनने, सुझाव लेने के लिए अलग से पेटिका लगाई थी। इस पेटिका में अपने विचार, शिकायतें लिखकर देने को कहा गया।केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने समेत तमाम नेताओं ने रणनीति पर चर्चा की।
भट्ट ने कहा निकाय चुनाव मे जनता कांग्रेस को सिखायेगी सबक
जनादेश की समीक्षा करेगी भाजपा, खामियों मे करेगी सुधार
मंगलौर मे भाजपा का बेहतर प्रदर्शन, कांग्रेस के बाहरी दुष्प्रचार की निकली हवा
जनता से किये वायदे पूरा करेगी भाजपा
देहरादून के एक दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में प्रदेशभर से 1350 से अधिक पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत की हैट्रिक, मुख्यमंत्री धामी के सफल तीन साल के कार्यकाल को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही आगामी गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हमें एकजुटता दिखाकर विपक्ष के झूठ को एक-एक मतदाता तक पहुंचाना होगा। खट्टर ने कहा कि विपक्ष ने संविधान बदलने का झूठ फैलाया जिससे जनता भ्रमित हुई। अब सबको जनता तक सच को पहुंचाना होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विपक्ष की सरकार में केवल योजनाएं बनती थीं, लेकिन हम जिनका शिलान्यास करते हैं, उनका लोकार्पण भी करते हैं। आह्वान किया कि अब हमें निकाय, पंचायत और केदारनाथ विस उपचुनाव में जाना है।
मुख्यमंत्री ने दी हरेला पर्व की शुभकामना , डीजी सूचना ने की अपील https://shininguttarakhandnews.com/harela-2024-2/