Chandigarh सेक्टर-26 में 2 क्लबों के बाहर मंगलवार को बम धमाके हुए, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने इसे दहशत फैलाने की साजिश बताया है।
इन दो क्लबों के बीच लगभग 30 मीटर की दूरी है। यह बम धमाका सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर हुआ। मिली जानकारी के आधार पर 2 नकाबपोश बाइक पर सवार होकर आए थे, जिन्होंने देसी बम फेंके। इस बम धमाके में क्लबों के बाहर लगे शीशे टूट गए, लेकिन क्लब बंद होने के कारण जानी नुकसान नहीं हुआ। बमों में कील और ज्वलनशील पदार्थ भरे थे।
क्लब के सिक्योरिटी गार्ड पूर्ण सिंह के अनुसार धमाके के बाद उसने टूटा हुआ शीशा देखा। दूसरा गार्ड नरेश धमाके के दौरान मौके पर था। उसने बताया कि हमलावर ने धमकी देते हुए कहा कि तू मेरा क्या उखाड़ लेगा। हमलावरों में से एक बाइक स्टार्ट करके तैयार खड़ा रहा, जबकि दूसरे ने बम फेंका।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की कार्रवाई
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल लिए हैं। घटनास्थल पर लगे CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में देसी बम फेंके जाने की पुष्टि हुई है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ आने वाले हैं। उनके दौरे से पहले इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं, जल्द ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम चंडीगढ़ पहुंचने वाली है। पुलिस घटना के पीछे के मकसद का पता लगाने और आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।