Bride Chammak Challo शादी के सीजन में इंटरनेट पर दूल्हा-दुल्हन और बारातियों के डांस के मजेदार वीडियो की भरमार हो जाती है. आजकल हर दुल्हन अपनी शादी में एंट्री डांस जरूर करती है. कई बार तो उनके साथ दूल्हे भी डांस करते हुए दिख जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन स्टेज पर डांस कर रही है और दूल्हा पास खड़े होकर उसे देख रहा है. लोगों को दुल्हन के डांस का ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है.
वीडियो जमकर वायरल Bride Chammak Challo

वायरल वीडियो में नजर आ रही दुल्हन नेपाल की है. दुल्हन स्टेज के सामने छम्मक छल्लो गाने पर डांस कर रही है. दुल्हन गाने के स्टेप्स को कॉपी करने की पूरी कोशिश कर रही है. और वहीं पास खड़े होकर दूल्हा उसका डांस देख रहा है. दूल्हा काफी खुश नजर आ रहा है और मुस्कुराते हुए वो दुल्हन का डांस देख रहा है.सोशल मीडिया के सौजन्य से यहाँ देखिये वीडियो –
लेकिन कुछ ही देर बाद आप देखेंगे कि दूल्हा भी दुल्हन का हाथ पकड़कर उसके साथ डांस करने लगता है. दोनों एक दूसरे के साथ डांस करते हुए काफी खुश लग रहे हैं. लोगों को उिनका ये डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
आपकी बत्ती गुल करेगी खबर , तुरन्त पढ़िए https://shininguttarakhandnews.com/dehradun-shutdown/