Bride Dancing Video सोशल मीडिया फीड्स पर स्क्रॉल करते समय हम अक्सर दूल्हे और दुल्हन के हिट गानों पर एनर्जी डांस करते हुए वीडियो देखते हैं. एक क्लिप जो बेहद वायरल हो गई है, उसमें एक दुल्हन ने जस माणक के लोकप्रिय पंजाबी गीत ‘सैयां’ पर अपने डांस मूव्स से शादी के मंच को हिला दिया .. वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर the_r_photography ने शेयर किया था और इसे 7.6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Bride Dancing Video एनर्जेटिक डांस ने लोगों को किया हैरान

Bride Dancing Video वीडियो की शुरुआत एक एनर्जेटिक दुल्हन के अपने वेडिंग वेन्यू पर पहुंचने से होती है. वह अपने रिश्तेदारों और छोटे बच्चों से घिरी हुई है जो उसके साथ डांस कर रहे हैं. भारी सजावटी लहंगा पहने हुए दुल्हन को एक पॉपुलर सॉन्ग की आकर्षक धुनों पर उत्साहपूर्वक डांस करते देखा जा सकता है,
Bride Dancing Video वीडियो पर लोगों ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन
Bride Dancing Video जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन ने एंट्री के साथ ही डांस करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कहा, “बहुत बढ़िया डांस, खूबसूरत दुल्हन.” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “मुझे दुल्हन के डांस से प्यार हो गया. शादी में बहुत अद्भुत डांस किया. बहुत अच्छा.” हालांकि कई लोग दुल्हन के गाने के चयन से प्रभावित नहीं हुए और उन्होंने लिखा, “शादी का तो मजाक बना कर रख दिया है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “गाना तो अच्छा सा सेलेक्ट कर लेती.”
गंगा में डूबते कांवड़िये को SDRF जवान ने कैसे बचाया , देखिये वीडियो https://shininguttarakhandnews.com/sdrf-police-rescue-ganga/