Brides Poisonous Plan खूबसूरत लाल घूंघट में वो सजी हुई थी। हाथ में लाल-लाल चूडियां, माथे पर बिंदी ट्रेन में उसकी खूबसूरती देखकर हर किसी की नजर रुक जा रही थी। ससुराल वाले भी अपनी बहू की बलाए लेते नहीं थक रहे थे और ले भी क्यों न अपने बेटे के लिए चांद का टुकड़ा जो लेकर आए थे।
Brides Poisonous Plan दुल्हन की ‘जहरीली साजिश’

- Brides Poisonous Plan वाराणसी का रहने वाला ये परिवार अभी बस अपने बेटे की शादी से फ्री हुआ था और नवे-नवेली दुल्हन को लेकर वाराणसी से जयपुर जा रहा था। पूरा परिवार ट्रेन में था। बहू ने घूंघट किया हुआ था। रास्ते में बातों के दौर के साथ-साथ खाने पीने का दौर भी चला तो बस बहू ने भी ससुरालवालों की खिदमत में कुछ पेश कर ही दिया। दुल्हन ने अपने बैग से नमकीन निकाली और पूरे परिवार को खाने को दी। बहू के मिलनसार व्यवहार से हर कोई खुश था। सबने चटकारे मारकर नमकीन का लुत्फ उठाया और एक बार फिर बातों का दौर शुरु हो गया। 10 घंटे का सफर नई बहू के साथ काफी दिलचस्प कट रहा था। शादी की बातें, दुल्हन को जानने की इच्छा, लेकिन ये क्या थोड़ी देर में हर किसी को नींद आने लगी।

क्यों बेहोश हो गया पूरा परिवार?
- Brides Poisonous Plan ट्रेन में बैठे आसपास के लोगों ने देखा कि जो परिवार अब तक इतनी बातें कर रहा था वो काफी देर से शांत था। जब चेक किया गया तो पता चला कि परिवार के सभी लोग बेहोश पड़े हैं। तुरंत रेलेव को सूचना दी गई। सभी को नगला रामफल गांव के पास रेलवे ट्रैक के किनारे उतार दिया गया और ट्रेन आगे बढ़ गई। रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और सबको अस्पताल ले जाया गया। परिवारवालों ने बताया कि जब लड़की ने उन्हें नमकीन दी उसको खाने के थोड़ी देर बाद वो बेहोश हो गए। ये बात साफ थी दुल्हन ने जानबूझकर परिवारवालों को जहर दिया। ये तो अच्छा हुआ कि किसी की जान नहीं गई। ससुरालवालों को समझ नहीं आ रहा कि शादी के तुरंत बाद ऐसा क्या हुआ जो दुल्हन सबको बेहोश करके फरार हो गई। मामले की जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने खरीदी मूंगफली ,गज़क – बड़ी खबर ! https://shininguttarakhandnews.com/cm-dhami-visit/
read review read 2924018
canadian pharmacy world
https://expresscanadapharm.com/# reputable canadian online pharmacy
reputable canadian online pharmacy