CBI Ankita Bhandari Case अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की संभावना !

CBI Ankita Bhandari Case उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया में सनसनी मचाने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर के वीडियो के मामले पर भाजपा आलाकमान की पैनी नजर है । भाजपा सूत्र बताते हैं कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। आक्रामक कांग्रेस और यूकेडी के हमलों से असहज भाजपा के लिए ये मुद्दा गले की हड्डी बनता जा रहा है और सरकार के सूत्रों के मुताबिक सीबीआई जांच की तरफ भी धामी सरकार जा सकती है। वहीँ सामने आ रहे तथ्यों और राजनीतिक हलचल पर नजर भी रखी जा रही है।बीते कई दिनों से अभिनेत्री उर्मिला सनावर के सिलसिलेवार वीडियो ने सोशल मीडिया ही नहीं पूरे प्रदेश में राजनीतिक भूचाल ला दिया है। जिसके बाद प्रभारी दुष्यंत गौतम भी सामने आये और न सिर्फ पुलिस को लिखित शिकायत देकर छवि धूमिल करने की शिकायत की बल्कि ये भी दावा किया की अगर उनका कोई भी किरदार इस मामले में सामने आया तो वो संन्यास ले लेंगे।

 सीबीआई जांच की मांग तेज  CBI Ankita Bhandari Case

CBI Ankita Bhandari Case

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तराखंड में पार्टी मामलों के प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में अपना नाम आने पर प्रतिक्रिया दी है. पूर्व सांसद दुष्यंत गौतम ने मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने साफ कहा कि बिना किसी ठोस सबूत के किसी व्यक्ति की छवि खराब करना न सिर्फ़ गलत है, बल्कि यह कानूनन अपराध भी है.

दुष्यंत गौतम ने कहा कि यदि उनके खिलाफ कोई भी प्रमाण मौजूद है तो उसे सार्वजनिक मंचों पर बयानबाज़ी करने के बजाय सीधे न्यायालय के समक्ष पेश किया जाना चाहिए. उन्होंने दो टूक कहा, “अगर कोई यह साबित कर दे कि मैं गली तक भी गया हूँ, तो मैं स्वयं को गुनहगार मानने को तैयार हूं….. “पूर्व सांसद ने आगे कहा कि जिस व्यक्ति द्वारा उनके खिलाफ वीडियो वायरल किया जा रहा है, उसे वे व्यक्तिगत रूप से जानते तक नहीं हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति खुद यह स्वीकार कर चुका है कि वह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जनरेट किया गया है. ऐसे में इस तरह के वीडियो को आधार बनाकर किसी पर आरोप लगाना पूरी तरह से भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण है

वायरल वीडियो से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता असहज हो रहे हैं। महिला की ओर से हर दिन सोशल मीडिया पर लाइव आकर पार्टी के बड़े नेताओं के नाम लेकर लगाए जा रहे आरोप, टेलीफोन पर की जा रही बातचीत का रिकॉर्ड, संबंधित तस्वीरों से पार्टी की छवि खराब हो रही है। प्रदेशभर से लोग सोशल मीडिया पर इन वीडियो में दिए जा रहे तथ्यों पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पहले पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कांग्रेस को दोषी ठहराया। इसके बाद प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा बयां करते हुए कानूनी कार्रवाई की बात की है।उधर, कांग्रेस और यूकेडी नेताओं ने मामले को गंभीर मानते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग तेज कर दी है। इस सियासी भूचाल का असर दिल्ली तक नजर आ रहा है। वहीँ कुछ भाजपा नेताओं में भी इस मुद्दे पर अलग रुख अपनाते हुए बयां दिए हैं जिसके बाद अंदरखाने पार्टी में भी अजीब स्थिति बनती नजर आ रही है।