देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
CCTNS uttarakhand police प्रदेश के अनुभवी और संवेदनशील डीजीपी अशोक कुमार के नेतृत्व में मित्र पुलिस को एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड CCTNS में देशभर में अव्वल आया है जिसका श्रेय टीम लीडर और अपराध मुक्त उत्तराखंड के धामी विजन को आगे बढ़ा रहे आईपीएस अशोक कुमार को दिया जा रहा है।
CCTNS uttarakhand police ड्रग फ्री उत्तराखंड बनायेगे – अशोक कुमार

CCTNS uttarakhand police CCTNS प्रगति डैशबोर्ड रैंकिंग में उत्तराखण्ड प्रथम स्थान पर आकर अपनी शार्प फ़ास्ट और साइबर अपराध पर प्रभावी कार्यवाही और रोकथाम की महारत सिद्ध की है। क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) में उत्तराखण्ड पुलिस को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की मई 2023 की पर्वतीय राज्यों की मासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान और पूरे देश की राज्य पुलिस में तीसरा स्थान मिला है।
CCTNS uttarakhand police विभिन्न मापदंडों में पूर्ण अंक प्राप्त करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में जारी की गई रैंकिंग में उत्तराखण्ड 97.44 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, हिमाचल प्रदेश 96.15 प्रतिशत के साथ दूसरे, अरूणाचल प्रदेश 90.67, मिजोरम 88.06 और त्रिपुरा 76.77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहा।
CCTNS uttarakhand police प्रदेश के सभी जिलों के कप्तान और पुलिस अधिकारियों को बेहतरीन पुलिसिंग और पर्यटकों , आम प्रदेश वासियों के बीच सुरक्षा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करते हुए आईपीएस अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने इस उपलब्धी के लिए पूरी सीसीटीएनएस टीम को बधाई दी है। उत्तराखंड सरकार के अहम सहयोगी मित्र पुलिस की इस उपलब्धि से निश्चित ही आने वाले समय मे क्राइम ड्रग्स फ्री स्टेट की राह आसान होगी।
Chamoli Police Rescue dog Video News – https://shininguttarakhandnews.com/dog-rescue-chamoli-police/