Special Story By – Anita Tiwari , Dehradun
Champawat By Election : तो तय हो गया कि मुख्यमंत्री चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेंगे और खत्म हो गया वो सस्पेंस जिसमें दावा किया जा रहा था कि भाजपा किसी कोंग्रेसी विधायक से इस्तीफा कराने की जुगत में है। भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को विधानसभा की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंपा, जिसे विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मंजूर कर लिया गया है।

Champawat By Election कांग्रेस में राहत –
- बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री के खटीमा से चुनाव हारने के बाद चम्पावत से पार्टी विधायक कैलाश गहतौड़ी ने उनके लिए सीट छोड़ने की घोषणा की थी। अब धामी को छह माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना है, इसके लिए चुनाव की तैयारियां भी करनी हैं.. विधानसभा अध्यक्ष के यमुना कॉलोनी स्थित शासकीय आवास पर पहुंचकर विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा। इसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस को संबोधित करते हुए कैलाश चंद्र गहतोड़ी के इस्तीफे को स्वीकार करने की घोषणा की।

- Champawat By Election विधायक गहतोड़ी ने कहा कि उनके क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो, यही उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो-तिहाई बहुमत हासिल किया, लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे। लेकिन भाजपा नेतृत्व ने धामी पर ही विश्वास जताते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद सौंप दिया। संवैधानिक बाध्यता के चलते मुख्यमंत्री धामी को छह माह के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना है। उनके दोबारा मुख्यमंत्री बनने के बाद चम्पावत से विधायक गहतोड़ी ने धामी के लिए अपनी सीट खाली करने की सबसे पहले पेशकश की थी।

- Champawat By Election अन्य विधायकों ने भी सीएम के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की थी, इनमें करीब आधा दर्जन भाजपा विधायक व विपक्षी कांग्रेस के धारचूला विधायक हरीश धामी शामिल थे, लेकिन सीएम के चुनाव लड़ने के लिए भाजपा ने चंपावत विधानसभा सीट को सबसे सुरक्षित पाया। विधायक कैलाश गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है।

- Champawat By Election चम्पावत से मुख्यमंत्री धामी के सामने आने के बाद अब वो अफवाह खत्म हो गयी जिसमें कहा जा रहा था कि भाजपा कांग्रेस विधायकों के संपर्क में है और उन्हीं में से किसी एक कोंग्रेसी एमएलए से इस्तीफा करवा के उपचुनाव करवाया जा सकता है। इधर बागी बोल से कांग्रेस को तनाव देने वाले विधायक भी अब ठन्डे पड़ गये हैं। अब ऐसे में पार्टी चाहेगी कि बीती बात बिसार कर उपचुनाव पर फोकस किया जाए जिससे मुक़ाबला किया जा सके।

- Champawat By Election ऐसे में सवाल उठता है कि वो कांग्रेसी उम्मीदवार कौन होगा ? क्या परम्परागत सीट चम्पावत से लड़ने वाले चेहरे को ही कांग्रेस आगे करेगी या हरीश रावत , हरक सिंह रावत या कोई भरी भरकम नाम सामने आएगा ? अगर ऐसा नहीं होता है और कोई हल्का प्रत्याशी खड़ा किया जाता है तो ये माना जायेगा कि कांग्रेस ने सीएम धामी के साथ दोस्ताना रिश्ता निभाते हुए उन्हे अभयदान दे दिया है।

- Champawat By Election इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, संगठन महामंत्री अजय कुमार, विधायक खजान दास, मेयर सुनील उनियाल मौजूद रहे| अब माना जा रहा है की मुख्यमंत्री धामी आज या लक तक चम्पावत का दौरा कर जनता के बीच अपनी मौजूदगी दर्ज़ करा सकते हैं। इंतज़ार कीजिये कि अब कांग्रेस सीएम धामी के खिलाफ किस चेहरे पर दांव आजमाएगी ?
पढ़िए – कोंग्रेसी धस्माना किम भाजपा के सीएम धामी की क्यों हुई मुलाकात – https://shininguttarakhandnews.com/dhami-dhasmana-meet/