देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Civil Aviation मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नागरिक उड्डयन विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को राज्य में हवाई सेवाओं का दायरा बढ़ाने और सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक सुगम आवाजाही के लिए एयर कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा के लिए नियमित चार्टर सेवा शुरू करने और राज्य में साहसिक खेलों (एयरो स्पोर्ट्स) को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयास तेज़ करने को कहा। साथ ही उन्होंने हेली सेवाओं की संख्या बढ़ाने और हर उड़ान में सुरक्षा के उच्चतम स्तर को सुनिश्चित करने पर बल दिया।
पंतनगर में पायलट ट्रेनिंग स्कूल की स्थापना Civil Aviation
नागरिक उड्डयन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि पंतनगर में एक नया फ्लाइंग ट्रेनिंग स्कूल खोला जा रहा है। यह केंद्र देशभर में पायलटों की बढ़ती मांग को देखते हुए एक बड़ा कदम साबित होगा। इसके अलावा हवाई मार्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसरो के साथ मिलकर डिजिटल मैपिंग तकनीक विकसित की जा रही है।
सीईओ आशीष चौहान के नेतृत्व में यूकाडा की उड़ान
सीईओ की ज़िम्मेदारी मिलते ही प्रदेश के बेहद एक्टिव और रिजल्ट ओरिएंटेड आईएएस अफसर आशीष चौहान ने यूकाडा को पर्यटन प्रदेश में ऊंची उड़ान देने के लिए योजनाओं को तेज़ी से धरातल पर उतारने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की ओर से ‘उत्तराखंड एयर कनेक्टिविटी स्कीम’ के तहत देहरादून से जोशीमठ, जोशीमठ से बद्रीनाथ, पिथौरागढ़ से धारचूला और मुनस्यारी के बीच हवाई सेवाएं शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा आदि कैलाश तीर्थ क्षेत्र में पर्यटन और धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गुंजी से हेलीकॉप्टर सेवा भी प्रस्तावित है। बैठक में सीईओ चौहान ने भविष्य की योजनाओं से जुडी जानकारी सीएम को दी।
एयरपोर्ट विस्तार और सीमांत क्षेत्रों में हेलीपैड
बैठक में बताया गया कि पंतनगर और जौलीग्रांट हवाई अड्डों के विस्तार की योजनाएं जारी हैं। पंतनगर एयरपोर्ट का कार्य वर्ष 2027-28 तक और जौलीग्रांट का विकास कार्य 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पिथौरागढ़ एयरस्ट्रिप को क्षेत्रीय हब के रूप में विकसित करने की योजना है। सीमांत क्षेत्रों में भारतीय सेना के सहयोग से नए हेलीपैड बनाए जाने की योजना पर भी काम चल रहा है।
केदारनाथ के लिए नया हेलीपैड
केदारनाथ यात्रा को सुचारु बनाने और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए गरुड़चट्टी के पास एक नया हेलीपैड निर्माणाधीन है, जिससे मौजूदा हेली सेवाओं को और मज़बूती मिलेगी। इस समीक्षा बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव सचिन कुर्वे, यूकाडा के सीईओ आशीष चौहान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।