Class Ka Video ,छोटे बच्चों से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जाते हैं. कभी घर में तो कभी स्कूल में वो शरारत करते हुए देखे जाते हैं. पढ़ाई के नाम पर बच्चे ऐसी-ऐसी हरकतें करते हैं जिन्हें देख हंसी छूटना तय हो जाता है. कभी वो पैरेंट्स से क्यूट बहस करते दिखते हैं तो कभी टीचर से. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
डांटने पर भड़क गया बच्चा Class Ka Video
वीडियो में टीचर एक बच्चे को होमवर्क ना करने पर डांटती नजर आ रही है. मगर बच्चा भी यहां फुल फॉर्म में था उसने तुरंत ही टीचर की क्लास लगानी शुरू कर दी. दोनों के बीच जिस तरह की बहस हो रही है वो आपका दिन बना देगी. इस वीडियो में की शुरुआत में आप देखेंगे कि टीचर बच्चे को क्लास में इसलिए डांट रही है क्योंकि उसने होमवर्क नहीं किया था.
टीचर उससे बोलती है, ‘तूने होमवर्क नहीं किया क्या किया घर में फिर.’इस पर बच्चा रोने लगता है और कहता है, ‘मम्मी ने मुझे लिखा-लिखाकर पागल कर दिया था. क्या लिखना है क्या नहीं लिखना है.इतना कहकर बच्चा रोना शुरू कर देता है. टीचर उसे फिर से डांटती है जिस पर बच्चा कहता है, ‘मैं आपसे नहीं बल्कि बगल वाली टीचर से पढूंगा.’ इस पर मैम उसे और डांटती है. इसके जवाब में बच्चा कहता है, ‘मेरी मम्मी ने मुझे किसी से भी डरना नहीं सिखाया है.’
टीचर उसे देखकर कहती है कि ‘डरना नहीं सिखाया तो फिर रो क्यों रहा है तू.’ बच्चे की इस क्यूट हरकत को टीचक रिकॉर्ड भी कर रही थी. सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट होते ही तेजी से वायरल भी होने लग गया. इस वीडियो को public_memes_club नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट अपलोड किया गया है.
दो पहिये पर दौड़ने लगी DGP अभिनव कुमार की स्मार्ट पुलिस https://shininguttarakhandnews.com/smart-policing/