देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Communal tension Dehradun देश के अलग अलग कोने से उठती लव जिहाद , मोहब्बत में मज़हबी साजिश और भाईचारे में नफरत के ज़हर को घोलने की खुराफात से सतर्क उत्तराखंड पुलिस अब विकासनगर की घटनाओं पर अलर्ट हो गयी है। पहले पुरोला और अब राजधानी जहाँ डीआईजी ने तेज़ी से सख्त कार्यवाही करते हुए खुद मौके पर दौरा करते हुए फ्लैगमार्च के आदेश दिए और कड़ी चेतवानी और केस दर्ज़ करते हुए मनचलों और ऐसे अराजकतत्वों को एनएसए कार्यवाही तक की वार्निंग दे दी है। डीजीपी अशोक कुमार का सख्त आदेश है कि देवभूमि की कानून व्यवस्था/ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों/व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
Communal tension Dehradun उत्तराखंड पुलिस की तेज़ी का दिखा असर

Communal tension Dehradun आपको बता दें कि विकास नगर क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से सांप्रदायिक सौहार्द व कानून व्यवस्था बिगाड़ने तथा महिलाओं से छेड़छाड़ किये जाने के संबंध में हुए विवाद पर तत्काल 2 अलग अलग केस दर्ज करते हुए पुलिस ने 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पांच जुलाई को दो समुदायों के विवाद के संबंध में जहां साक्षी की शिकायत पर एससी एसटी एक्ट तथा पोस्को एक्ट में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं दूसरे पक्ष में शरबती पत्नी शमीम की तहरीर के आधार पर थाना विकास नगर पर 7 व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज़ किये है।
- Communal tension Dehradun DIG दलीप सिंह कुंवर द्वारा स्वयं विकास नगर क्षेत्र का भ्रमण कर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही कानून व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि किसी भी दशा में क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति व समुदाय को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। कानून व्यवस्था खराब करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसके अतिरिक्त संपूर्ण क्षेत्र की ड्रोन के माध्यम से भी नियमित रूप से निगरानी करते हुए प्रत्येक गतिविधि पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
Communal tension Dehradun वहीं डीआईजी ने मुख्यालय में हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जिसमें उनसे सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपेक्षा के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली किसी भी गतिविधि को न करने के संबंध में स्पष्ट रूप से बताया गया। आज मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जाएगी। दून पुलिस के साथ हमारी भी अपील है कि सोशल मीडिया और अन्य स्तर पर ऐसी मामलों को ज्यादा तूल न दें।
4 कांग्रेसी विधायक भाजपा के सम्पर्क में ! https://shininguttarakhandnews.com/congress-mla-join-bjp/