देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Company garden Mussoorie अगर if आपने मसूरी की सैर की है तो हरे भरे कंपनी गार्डन का दीदार ज़रूर किया होगा। जी हाँ वही मसूरी का सबसे पुराना गार्डन जिसे “कंपनी बाग” के नाम से भी जाना जाता है। यह गार्डन मसूरी से सिर्फ 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इसका नाम कंपनी गार्डन ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम पर पड़ा था, लेकिन but वर्तमान में इसको “निरस्पल गार्डन” कहा जाता है। हांलाकि although इस गार्डन में आप किसी भी मौसम में जा सकते हैं और एंजॉय कर सकते हैं।

यह गार्डन नगर पालिका की है, लेकिन वर्तमान समय में इस गार्डन की मेंटेनेंस और डेवलपमेंट का भार वहां के एक एसोसिएशन को सौंपा गया है, जिसका मेंटेनेंस और डेवलपमेंट का खर्च इस गार्डन के प्रवेश शुल्क से चलता है। लेकिन but अचानक ये पार्क चर्चाओं में आ गया है। मसूरी में बीजेपी नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने और प्रतिमा लगाने की मांग मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री से कर दी है ।
दरअसल actually मसूरी भाजपा मंडल के अध्यक्ष राकेश रावत, पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत को समानता के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने वाला बताते हुए कहा कि अटल जी के बताये मार्ग पर चलकर देश को विश्व गुरु बनाये जाने के लिये कार्य हो रहे हैं। लिहाज़ा ब्रिटिश नाम को हटाकर धामी सरकार इस पार्क को अटल जी के नाम पर रखे यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कहीं आपको डेंगू बुखार तो नहीं ?https://shininguttarakhandnews.com/dengue-bukhar/