Special Report By – Anita Tiwari , Dehradun
Congress Action ऐसे मुश्किल वक़्त में जब कांग्रेस जनता के बीच वापसी की जद्दोजहद कर रही है और यूपी , उत्तराखंड , पंजाब , हिमांचल और महाराष्ट्र में संभावनाओं की तलाश में हैं इस बीच हाई लेवल की कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक में उन नेताओं के बारे में बातें हुई हैं जो पार्टी के लिए नुकसानदेह साबित हो रहे हैं। ऐसे कोंग्रेसी नेताओं की कार्यप्रणाली ने पार्टी को राज्यों में मुश्किल हालत में पहुंचा दिया है।

Congress Action उत्तराखंड के नेताओं का भी होगा हिसाब किताब !
- Congress Action इनमें शामिल हैं पंजाब के कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ और केरल के कांग्रेस नेता के वी थॉमस जिनके पार्टी विरोधी गतिविधियों पर चर्चा हुई… . बता दें कि इन दोनों नेताओं पर आरोप है कि पार्टी की ओर से जारी निर्देशों का इन्होंने पालन नहीं किया… थॉमस ने जहां सीपीएम के कार्यक्रम में हिस्सा लिया, वहीं जाखड़ ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के खिलाफ कई बार बयानबाजी की थी…

- Congress Action बैठक में कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ को दो साल के लिए निलंबित करने की सिफारिश की गई है… वहीं केरल के कांग्रेस नेता के वी थॉमस को पार्टी की सभी कमेटियों से हटाने की सिफारिश की गई है… हालांकि, इस पर अंतिम फैसला सोनिया गांधी ही लेंगी…

- Congress Action कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने मीडिया को जानकारी दी है कि कांग्रेस अनुशासन समिति की बैठक हुई… साथ ही सुनील जाखड़ और केरल के कांग्रेस नेता के वी थॉमस के बारे में भी चर्चा हुई… इनके निलंबन को लेकर पूछे सवाल पर तारिक अनवर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अनुशंसा कर दी गई है… यह भी हो सकता है सोनिया गांधी माने या ना माने.. उनके अप्रूवल के बाद ही नाम का ऐलान किया जाएगा… हालांकि, इस मामले पर सुनील जाखड़ ने कोई जवाब नही दिया है…

- Congress Action जिस तरह से बीते चुनावी नतीजों के बाद पार्टी लीडरशिप ने कड़े निर्णय लेकर बड़े बड़े धुरंधरों को चित्त कर दिया है और नए चेहरों के साथ आगे बढ़ी है , उसके बाद पहाड़ की तरफ भी आलाकमान की नज़र आज नहीं तो कल ज़रूर पड़ेगी … जहाँ इन दिनों अंदरूनी कलह और गुटबाज़ी की आग से कांग्रेस भवन कभी गर्म तो कभी नरम पड़ता रहा है। हरीश रावत और प्रीतम सिह सहित कई ऐसे बड़े नेता हैं जो सोशल मीडिया और बयानों के ज़रिये ऐसे बयान छोड़ते रहते हैं जिसका असर पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल और कार्यक्रमों पर साफ़ नज़र आता है। ऐसे में अनुशासन का डंडा कब किस पर चलेगा इस पर सबकी नज़र है।
पढ़िए अब क्या बेअक़्ल पैदा हो रहा इंसानhttps://shininguttarakhandnews.com/bhu-dental-research/