देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –

Congress on Doiwala राज्य सरकार की डोईवाला को इंटीग्रेटेड टाउनशिप बंनाने की घोषणा के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के आंदोलन को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने विधिवत समर्थन देने की घोषणा की। दरअसल actually डोईवाला में चल रहे संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा के धरने में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने धरने में बड़ी संख्या में उपस्थित स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की इस बेतुकी घोषणा का कांग्रेस स्थानीय जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए पुरजोर विरोध सड़क व सदन दोनों जगह करेगी और संयुक्त मोर्चे के आंदोलन का पूर्ण समर्थन करेगी।
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने दिया किसानों को समर्थन Congress on Doiwala

भारी भीड़ को जोरदार अंदाज़ में हुंकार भरते हुये मुखर वक्ता सूर्यकांत ने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का काम पांच वर्ष पहले शुरू किया लेकिन but पांच साल में कई हज़ार करोड़ रुपये खर्च कर देहरादून की नैसर्गिक सुंदरता को तहस नहस कर दिया , क्योंकि because पूरा शहर पांच साल से खुदा पड़ा है लेकिन but स्मार्ट सिटी वाले कभी सर्दी तो कभी गर्मी और कभी बरसात का बहाना बना कर काम को टालने में लगे हैं।

धस्माना ने कहा कि शहर की मुख्य सड़कें राजपुर रोड, ईसी रोड, सुभाष रोड , गांधी रोड व हरिद्वार रोड सब जगह गड्ढे ही गड्ढे पड़े हैं और आये दिन दुर्घटनाओं की खबर से अखबार भरे पड़े रहते हैं। सीवर , पानी बिजली सब का बुरा हाल है लेकिन but सरकार स्मार्ट सिटी का ढिंढोरा पीटती रहती है। धस्माना ने कहा कि जब पिछले पांच सालों में हज़ारों करोड़ खर्च कर सरकार राजधानी को स्मार्ट नहीं बना पाई तो डोईवाला को इंटीग्रेटेड स्मार्ट टाउनशिप बनाने की योजना कोरी जुमले बाज़ी है असल actually बात तो सरकार की नज़र यहां के किसानों की जमीनों पर है और सरकार उनको अधिग्रहित कर अपने पूंजीपति मित्रों को कौड़ियों के भाव देना चाहती है।

हालांकि although बोलते हुए दिग्गज धस्माना ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सड़कों में संयुक्त मोर्चे का साथ देगी व सदन में हमारे विधायक इस मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे। पूर्व मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत ने भी प्रदेश सरकार पर जम कर हमले किये और कहा कि सरकार के किसी भी प्रकार के उस कदम का विरोध करेंगे जिस से डोईवाला की जनता के अहित होता हो। इस अवसर पर संयुक्त किसान मजदूर मोर्चे के संयोजक सरदार तजेंद्र सिंह, सह संयोजक सुरेंद्र सिंह खालसा,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरदीप सिंह, माजरी ग्रांट के प्रधान अनिल पाल, सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
उत्तराखंड में है अप्सराओं की जन्नत https://shininguttarakhandnews.com/bugyal-of-uttarakhand/