Couples Café रुमानियत भरे लम्हों को जीने के कई मौके होते हैं। तनाव और शोर गुल से दूर जब दो मित्र , सहकर्मी और दिल जुड़े आशिक कुछ ख़ास लम्हा जीना चाहते हैं तो उन्हें तलाश होती है ख़ास लोकेशन की। यही वजह है कि देश भर में रोमांटिक कपल्स कैफे का फैशन बढ़ता जा रहा है। अगर आपने अपने पार्टनर के साथ कैंडल लाइट डिनर करने का मन बनाया है तो किचन कैफे रूफटॉप से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि आपके डेट को और भी शानदार व यादगार बनाती है।
Couples Café : कपल्स कैफे का बढ़ रहा क्रेज़

- Couples Café किसी भी रिश्ते को मजबूत करने के लिए जरूरी होता है कि उसे कुछ वक्त दिया जाए। यही कारण है कि कपल्स अक्सर एक साथ समय बिताने के बहाने खोजते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ बाहर जाने का प्लॉन बना रहे हैं तो दिल्ली में ऐसे कई कैफे स्थित हैं, जो आपको एक अलग अनुभव प्रदान करेंगे। तो चलिए आज इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे ही कैफे के बारे में बता रहे हैं, जहां अपने पार्टनर के साथ एक अच्छा विचार हो सकता है-

रोज़ कैफे
Couples Café यह एक ऐसा कैफे है, जहां का कोज़ी डेकोर आपको एक अलग अनुभव देगा। अगर आप अपने पार्टनर के साथ जीवन में हर एक पल को संजोना पसंद करते हैं, तो आपको रोज़ कैफे जाना चाहिए। यह साकेत मेट्रो स्टेशन के पीछे वेस्ट एंड मार्ग पर स्थित है। यहां पर आपको डिलिशियस शेक और आइस्ड टी को एक बार जरूर टेस्ट करना चाहिए।
किचन कैफे रूफटॉप
Couples Café अगर आपने अपने पार्टनर के साथ कैंडललाइट डिनर करने का मन बनाया है तो किचन कैफे रूफटॉप से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती है। यह जगह इतनी खूबसूरत है कि आपके डेट को और भी शानदार व यादगार बनाती है। यह एक चाइनीज-इंडियन कैफे है जो शानदार मेन्यू पेश करता है। किचन कैफे रूफटॉप मेन बाजार रोड, नई दिल्ली में स्थित है।

द वॉल्ट कैफे
Couples Café नई दिल्ली के कनॉट प्लेस एरिया में स्थित यह कैफे एक बेहद ही शानदार जगह है, जहां पर आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। हल्का रोमांटिक संगीत आपके मूड व डेट को और भी खास ना देता है। यह आपको खाने में भी चुनने के लिए कई ऑप्शन मिलते हैं और यहां पर मिलने वाले कॉफी तो बस कमाल ही है।
अर्बन कैफे
Couples Café अर्बन कैफे आपको एक बेहद ही अच्छा माहौल प्रोवाइड करता है और इसलिए हर दिन बड़ी संख्या में कपल्स यहां आना पसंद करते हैं। यहां का पॉश लाउंज और टेस्टी फूड यहां की विशेषता है। यह कैफे एक्सिस बैंक के पास 70 मिडिल लेन, नई दिल्ली में स्थित है। आपको यहां पर मेन्यू में काफी कुछ मिलेगा, जिसे आप टेस्ट कर सकते हैं।
इस “खास औरत” का किस्सा सुनकर आप हैरान रह जाएंगे https://shininguttarakhandnews.com/stree-real-story-na-leba/
