
cow attack on girl सड़कों पर गाय को खुला घुमते तो आपने बहुत देखा होगा. लेकिन but कुछ ऐसे भी कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें सड़कों पर चल रहे लोगों पर गाय ने हमला कर दिया हो. एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक गाय ने स्कूल से आ रही छोटी बच्ची पर हमला कर दिया. हालाँकि although इस गाय ने बहुत ही खूंखार तरीके से बच्ची पर हमला किया, जिसे देखकर आप अंदर से हिल जाएंगे
जमीन पर घसीटा और पैरों से किया अनगिनत प्रहार cow attack on girl

पहले तो छोटी बच्ची को गाय ने सींग से उठा-उठा कर पटका, लेकिन but फिर काफी मशक्कत के बाद उस बच्ची को गाय के चंगुल से छुड़ाया गया. यह पूरा वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.ये वीडियो हिंसक हो सकता है लेकिन but सामाजिक जागरूकता के लिए आपको झकझोरना हमारा मकसद है जिससे आप और हम ऐसे हालात में मददगार बनकर जान बचाने के लिए आगे आएं।
छोटी बच्ची को गाय ने पैरों ने रौंदा Video
अक्सर आपने सड़कों पर दो गायों को लड़ते हुए बहुत देखा होगा. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला छोटे बच्चे का हाथ पकड़कर जा रही होती है. वहीं एक छोटी लड़की उससे आगे जा रही होती है जिस पर गाय ने हमला कर दिया. दरअसल actually सड़क पर खड़ी यह गाय अपने सींग से बच्ची को उठाकर फेंक देती है. इसके बाद पैरों से उस बच्ची को कुचलने लगती है. वीडियो में गाय बहुत ही खतरनाक तरीके से अगले और पिछले पैरों से बच्ची को कुचलती नजर आ रही है. इस दौरान वहां एक और गाय खड़ी होती है वह भी उस बच्ची पर हमला कर देती है.
क्या आप भी बुखार आने पर नहाते है ?https://shininguttarakhandnews.com/bath-in-fever/