Crime News ‘जहर खा लूंगी’ – दुल्हन का इनकार

Crime News सारे बाराती दुल्हन के घर पहुंच चुके थे. जयमाल भी हो चुका था, लेकिन सात फेरों से पहले ही दुल्हन ने शादी करने से मना कर दिया. यह चौंकाने वाला प्रेम-प्रसंग का मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का है. जहां लड़की की तरफ से शादी से इनकार करने के बाद बारात वापस लौट गई. इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है.दरअसल फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़की की शादी थी. माहौल एकदम खुशनुमा था. रात के समय बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से बारात पहुंची थी. स्वागत और द्वारचार की रस्म भी हो गई थी. लड़का और लड़की एक दूसरे को वरमाला भी पहना चुके थे, लेकिन तभी लड़की ने कुछ ऐसा किया कि पूरा माहौल एकदम गर्म हो गया.

शादी से पहले लड़की मुकर गई Crime News

लड़की ने सात फेरों से पहले अचानक शादी से मुकर गई. लड़की की इस हरकत को देख ना सिर्फ लड़के वाले बल्कि लड़की वाले भी खुद हैरान थे. जब लड़की के परिजनों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी.दुल्हन की इस हठ को देख परिजन सन्न थे, शादी की खुशियां जैसे मातम में बदल गई हो. परिजनों ने जब लड़की पर दबाव बनाने की कोशिश की, तो उसने जहर खाकर आत्महत्या करने की धमकी दे दी. उसने परिजनों से कहा कि वह शादी सिर्फ अपने बॉयफ्रेंड से करेगी नहीं तो नहीं करेगी. लड़की ने बताया कि वो दोनों साथ जीने और मरने की कसमें खाई है.


परिजनों ने लड़की को प्रेमी के घर छोड़ा

वधु पक्ष की ऐसी हरकत देख लड़के पक्ष वाले बेहद नाराज हुए. वो बिना दुल्हन के ही बारात वापस ले आए. वहीं परिजन बेटी की इस हरकत को देख असहाय नजर आए. उन्होंने लड़की के प्रेमी के घर छोड़कर वापस लौट आए.इस मामले में औंग थानाध्यक्ष रमा शंकर सरोज ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. फतेहपुर के ही बिंदकी कोतवाली क्षेत्र से बारात आई थी. शादी की रस्में पूरी होने के बाद भी लड़की ने शादी से इनकार कर दिया. बकौल थानाध्यक्ष लड़की पड़ोस के एक युवक से प्रेम-प्रसंग में थी और उसी से शादी करना चाहती थी. दोनों बालिग हैं. इस मामले में दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है।