Crime News जिंदा रहे तो दूसरी मिल जाएगी , पतियों में बढ़ा खौफ

Crime News  हमारे देश में पति परमेश्वर माने जाते है ये बात पुरानी हो चली है। जो घटनाएं आज समाज में घट रही हैं उसके बाद लगता है अब पति परमेश्वर नहीं रह गए है. पत्नियां पति को ही परमेश्वर के पास पहुंचा रही हैं. 2025 में 6 ऐसे मामले सामने आए हैं जो आपके दिल और दिमाग दोनों को हिलाकर रख देंगी. किस तरह पत्नियों ने अपने आशिक के साथ मिलकर सौफनाक साजिश रचते हुए पतियों को परलोक पहुंचा चुकी हैं. मर्डर का पैटर्न भी ऐसा कि अच्छे-अच्छे क्रिमिनल माइंड सेटअप वाले भी ऐसा नहीं सोच सकते. ताजा मामला सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी का हम सभी के सामने है. इन घटनाओं ने पतियों में इस कदर खौफ पैदा कर दिया है कि इससे बचते हुए अमेठी के एक पति ने गजब का तरीका अपनाया.

अमेठी के एक पति ने गजब का तरीका अपनाया. Crime News


दरअसल, उत्तर प्रदेश के अमेठी में पति ने अपनी पत्नि को उसके प्रेमी के साथ देखा तो उसने अपनी पत्नि की शादी उसके प्रेमी से करा दी. उसने सबसे पहले अपने ससुर को बुलाया और कुछ लिखा-पढ़ी के बाद अपनी पत्नि को उसके आशिक के हवाले कर दिया. फिर ससुर को साथ लेकर तहसील में पत्नि और उसके प्रेमी का विवाह करा दिया. 13 साल पहले दोनों का विवाह हुआ था. दोनों की कोई संतान नहीं हुई थी. लिहाजा इससे ये तो साफ है कि सहित कई केस होने के बाद पति दहशत में है. पति कहीं ड्रम तो कहीं हनीमून के नाम पर पति काल का ग्रास बन रहे हैं. यह पति भी ‘डर’ के चलते सरेंडर कर गया.


बता दें कि इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी ने ही कराई थी. ये खुलासा मेघालय के DGP ने किया है. इस बात की पुष्टि मेघालय के CM कोनराड सांगमा ने भी कर दी है. पुलिस ने यूपी के गाजीपुर से सोनम को एक ढाबे से 17 दिन बाद पकड़ा है. सूत्रों के मुताबिक, उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. उसके अलावा तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले का एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.


इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 11 मई 2025 को शादी के बाद हनीमून मनाने शिलांग (मेघालय) गए थे. 22 मई को दोनों ने एक होमस्टे में चेक-इन किया, लेकिन 23 मई को चेकआउट के बाद दोनों लापता हो गए. 2 जून को वेई सॉवडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई से राजा का शव बरामद हुआ, जिससे उनकी हत्या की पुष्टि हुई. उनकी स्कूटी भी पास ही लावारिस हालत में मिली थी. सोनम कई दिनों तक लापता रही, जिससे मामला और रहस्यमय हो गया और पुलिस ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया.ईश्वर का शुक्र मनाइये की हम और आप भाग्यशाली पतियों की लिस्ट में हमेशा शामिल रहे।