Cry Parlor रोना और हंसना तो इंसान के जीवन में लगा ही रहता है. कभी लोगों के जीवन में खुशियां आ जाती हैं तो वो खुश होकर हंसने लगता है तो कभी दुख की घड़ी में लोग उदास हो जाते हैं और ऐसे में आंखों में आंसू भी आ जाते हैं. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि लोग रोना तो चाहते हैं, लेकिन वो दूसरों को दिखाना नहीं चाहते कि वो रो रहे हैं. अब ऐसे में क्या किया जाए? ये उनलोगों के लिए एक बड़ा सवाल बन जाता है, पर अमेरिका में एक शख्स ने इस सवाल का जवाब ढूंढ लिया है. दरअसल, उसने एक ऐसा पार्लर बनाया है, जहां लोग चाहें तो आकर आंसू बहा सकते हैं और अपने दिल की भड़ास निकाल सकते हैं.
तनाव से जूझ रहे लोग आते हैं रोने Cry Parlor

यह अनोखा पार्लर अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में खुला है, जिसका नाम ‘सॉब पार्लर’ है. इस पार्लर में एक प्राइवेट क्राई रूम बनाया गया है, जहां रोने की सुविधा मिलती है. इस कमरे में जाकर इंसान जीभर के रो सकता है और अपना दिल हल्का कर सकता है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनोखे पार्लर को पिछले साल एंथोनी विलोटी नाम के शख्स ने लॉन्च किया था.
एंथोनी कहते हैं कि आजकल अधिकतर लोग तनाव की समस्या से जूझ रहे हैं. कोई अपने घर की परेशानियों की वजह से तनाव में आ जाता है तो किसी को ऑफिस का तनाव होता है. वहीं, कुछ लोग अपने रिलेशनशिप की वजह से भी तनाव में आ जाते हैं. ऐसे में उनका रोने का मन करता है, क्योंकि वैज्ञानिक भी कहते हैं कि रोने से दिल हल्का हो जाता है और तनाव को कम करने में मदद मिलती है. यही सोचकर एंथोनी ने ये पार्लर खोला था. वो बताते हैं कि उनके सॉब पार्लर में तनाव से ग्रसित लोग ही आते हैं और खासकर वो लोग जो घर या ऑफिस की वजह से तनाव का शिकार हैं या फिर रिलेशनशिप खराब होने की वजह से तनाव में आ गए हैं.