Dating App Sextortion बदलते वक़्त के साथ लोगों का दोस्ती करने का तरीका भी बदल गया है। Dating App पर दोस्ती करने का रिवाज बनता जा रहा है। यदि आप भी सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहते हैं और इसके ज़रिए नए दोस्त बनाते हैं तो अब सावधान हो जाएं। चैटिंग ऐप या सोशल मीडिया पर बने किसी दोस्त की बात पर आसानी से यकीन करना कई बार महंगा पड़ सकता है।
Dating App Sextortion सावधानी से दोस्ती करें और दोस्त चुने।

- Dating App Sextortion एक ऐसा ही मामला गुरुग्राम में सामने आया है जिसकी सीख यही है। पुलिस की गिरफ्त में आई बिनिता नाम की लड़की ने एक Dating App के सहारे कई लोगों से दोस्ती की, उन्हें होटल में मुलाकात के लिए बुलाया, फिजिकल रिलेशन के लिए उकसाया और फिर रेप की धमकी देकर लाखों रुपए वसूल कर लिए।

- Dating App Sextortion अक्सर देखा जाता है कि कोई खूबसूरत लड़की दोस्ती के लिए रिक्वेस्ट भेजती है तो लड़के फ़ौरन उसे एक्सेप्ट कर लेते हैं। जिसका फायदा अब कई लोग उठाने लगे हैं। पुलिस ने बिनिता और उसके एक साथी महेश फोगाट को भी गिरफ्तार किया है। अब उनकी पूछताछ में कई अहम खुलासे हो रहे हैं। बता दें कि दोनों को पिछले दिनों Gurugram के डीएलएफ फेज-3 पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। हनीट्रैप में फंसाकर युवक से 2.50 लाख रुपए लेते समय पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
Dating App Sextortion पीड़ित युवक ने बताया था कि बंबल ऐप के ज़रिए उसकी लड़की से दोस्ती हुई थी। 25 मई को लड़की ने उसे मिलने के लिए बुलाया। जब उसने उसे डीएलएफ फेज-3 में आने के लिए बोला तो उसने मना कर दिया। युवक को उसने फर्रुखनगर एक होटल में बुला लिया। वहां उन्होंने एक रूम लिया और बीयर पी। इसके बाद युवती उसे टच करने लगी। कुछ देर बाद युवती ने उसे धक्का दे दिया और धमकी दी अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उस पर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज करा देगी।
- Dating App Sextortion ये एक शहर या पीड़ित का सच नहीं है बल्कि देश भर में ऐसा खेल खेला जा रहा है , जिसका शिकार युवा हो रहे हैं वो भी नादानी या यूँ कहें रंगीन मिज़ाज़ी के चक्कर में , लेकिन जब होश आता है तब तक बहुत कुछ हो चुका होता है।
शादी की माला को वरमाला ही क्यों कहते हैं ? जानिए वजह https://shininguttarakhandnews.com/varmala-name-story/