Dehradun पेट से निकला बच्चा और छूट गयी रुई से हुई मौत

Dehradun  स्मार्ट देहरादून में मौत का ऐसा सच सामने आया है जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। यहाँ बताया जा रहा है कि एक नर्सिंग होम की बड़ी लापरवाही से महिला के पेट में पट्टी का गोज छूट गया था जो उस अभागन की मौत का सबब बन गयी। जिसके बाद थाना डालनवाला क्षेत्र के आराघर के पास स्थित नर्सिंग होम के बाहर परिजनों ने महिला का शव रखकर जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद नर्सिंग होम में काफी भीड़ जुट गई और सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. साथ ही एसीएमओ डॉ. प्रदीप राणा ने परिजनों को कई घंटों तक समझाने के बाद परिजन महिला के शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल लेकर गए.

डॉक्टरों ने महिला के पेट में पट्टी छोड़ दी Dehradun

Dehradun

इस बेहद हैरान कर देने वाली घटना से परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है और उनका आरोप है कि नर्सिंग होम की डॉक्टर ने प्रसव के दौरान महिला के पेट में पट्टी का एक गोज छोड़ दिया. जिसके कुछ महीने बाद निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की रविवार रात को मौत हो गई. बता दें कि देहरादून के लक्खीबाग की रहने वाली ज्योति पत्नी प्रज्वल जिसकी उम्र 26 वर्ष थी. महिला की डिलीवरी 29 जनवरी 2025 को देहरादून के एक केयर सेंटर में हुई थी.


जिसमें उनको बेटा पैदा हुआ, उसके एक हफ्ते बाद से ही महिला के पेट में दर्द शुरू हो गया. महिला के परिजन उसे फिर उसी सेंटर में ले गए और डॉक्टर्स से सलाह ली गई और महिला के कई टेस्ट कराए गए. लेकिन स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई. एक बार फिर परिजनों ने महिला को उसी सेंटर में भर्ती कराया, जहां से महिला को दूसरे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. अस्पताल में जांच के बाद चौंकाने वाली बात सामने आई कि महिला के पेट में बहुत बड़ी पट्टी का गोज था, जिसके चलते महिला को इन्फेक्शन हो गया था.


डॉ. प्रदीप राणा, एसीएमओ देहरादून का कहना है कि नर्सिंग होम में जनवरी में एक महिला का ऑपरेशन हुआ था, उसके बाद महिला के पेट दर्द की शिकायत लेकर नर्सिंग होम में आए थे. जिसके बाद महिला के परिजन महिला को इलाज के लिए दूसरे अस्पताल लेकर गए और अस्पताल के डॉक्टर ने महिला का ऑपरेशन किया तो पेट से पट्टी के गोज निकले व महिला मौत हो गई. महिला का इलाज नर्सिंग होम में चल रहा था. इसलिए जब तक जांच होती है, तब तक नर्सिंग होम का सीए का रजिस्ट्रेशन कैंसिल किया जाता है. जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी, जिसमें विभागीय और उत्तराखंड मेडिकल काउंसिल कमेटी जांच करेगी. साथ ही बताया कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.


निजी अस्पताल में महिला का ऑपरेशन हुआ तो महिला के पेट से पट्टी का गोज निकला. उसके बाद महिला मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए महिला के परिजन उसी केयर सेंटर पहुंचे और महिला का शव नर्सिंग होम के बाहर रखकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा की सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की परिजनों के साथ कई घंटों की वार्ता के बाद परिजनों ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल लेकर गए.लेकिन लापरवाही की इस शर्मनाक घटना से न सिर्फ एक महिला की मौत हो गयी बल्कि एम् नवजात से उसकी माँ भी दूर हो गयी।