dehradun hindu muslim देश भर में आजकल धर्म विशेष को लेकर ख़बरों की बाढ़ आ गयी है। राज्य बदल रहे हैं जिले बदल रहे हैं लेकिन मुद्दा दो धर्मों के युवाओं के सवालिया रिश्तों और उनके तथाकथित गुनाहों की हो रही है लेकिन अब खबर आ गयी है देवभूमि की राजधानी देहरादून से जहाँ एक पहाड़ी युवक के इस्लामिक विचारधारा से जुड़ने की खबर ने चौंका दिया है।
dehradun hindu muslim डीआईजी ने दिए गंभीर परिक्षण के संकेत

dehradun hindu muslim
dehradun hindu muslim देवभूमि भी उसी तपिश से दो चार हो रही है जिसकी आंच देश के अलग अलग शहरों से उठती नज़र आ रही है। क्या उत्तरकाशी और क्या देहरादून घटनाओं ने पेशानी पर बल ज़रूर ला दिए हैं की इस देवभूमि में ये कैसा मंज़र सामने आने लगा है। पहले सुन लीजिये देहरादून के डीआईजी / एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर का देर शाम जारी किया गया ये वीडियो बयान , जिसमें उन्होंने युवक के धर्म परिवर्तन जैसे मसले को कानूनी नज़रिये से बताया है।
dehradun hindu muslim देहरादून से चंद किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है डोईवाला , जहाँ मिश्रित आबादी रहती है। ज्यादातर लोग खेती किसानी और व्यापार से जुड़े हैं। ऐसे में शहर के करीब ही एक पहाड़ी मूल के युवक का इस्लामिक विचारधारा से जुड़ना और घरवालों का खुद पुलिस में मामला पहुँचाना बताता है कि दरअसल मसला कितना गंभीर है। यहाँ लड़का लड़की के प्रेम प्रसंग की पेचीदगी नहीं बल्कि एक लड़के का मुस्लिम धर्म के प्रति आकर्षण का है , जिपर अब स्थानीय पुलिस अपने तरीके से फैसला करने की बात कह रही है।
मैडम पूजा बना रही थी बाइक पर रील – दून पुलिस ने सिखाया सबक https://shininguttarakhandnews.com/girl-reel-on-bike-dehradun/