देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट
Dehradun Police News आंध्र प्रदेश से चार धाम यात्रा के लिए देवभूमि आयी महिला श्रद्धालुओं ने देहरादून में डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर से मिलकर बताया की उनके परिवार से 5 महिलाएं और एक पुरुष तेलंगाना से वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थे, वैष्णो देवी में दर्शन करने के बाद वे सभी चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आए थे। लेकिन but गंगोत्री धाम के दर्शन करने के दौरान ज्यादा बारिश होने के कारण वे सभी लोग आंध्र प्रदेश वापस जाने के लिए बस से देहरादून आ गए…
Dehradun Police News देहरादून के डीआईजी ने किया दिल जीत लेने वाला काम

Dehradun Police News परंतु but देहरादून आने के बाद उनका बैग कही गुम हो गया, जिसमें उनके आधार कार्ड, वापसी के टिकट, 35 हज़ार रुपये नगद, मोबाइल तथा अन्य सामान था, लिहाज़ा अब उनके पास वापस जाने के पैसे नहीं है, तथा उनमें से एक बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब होने के कारण उसे दून अस्पताल ले जाया गया है, जिस पर डीआईजी ने मानवीय पहल करते हुए न सिर्फ तत्काल एक पुलिसकर्मी को बुजुर्ग महिला के इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु दून अस्पताल भिजवाया
सभी श्रद्धालुओं के देहरादून से दिल्ली जाने के लिए वाहन का इंतेजाम करवाया गया और दिल्ली से तेलंगाना के लिए रेलवे टिकट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए Dehradun Police News डीआईजी ने अधिनस्थ अधिकारियों के द्वारा इसके अतिरिक्त मार्ग में खाने-पीने व अन्य व्यय के लिए उक्त महिला श्रद्धालुओं को नगद धनराशि देते हुए उनकी सहायता की । पुलिस से मिली तत्काल सहायता से भावुक होते हुए इन सभी महिला श्रद्धालुओं ने पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून का आभार जताया और उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की दिल खोल कर प्रशंसा की ।
मंत्रिमंडल विस्तार पर सबसे बड़ी अपडेट ! कटना – बटना तय !! https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-government-news/