Dehradun Police News डीजीपी अभिनव कुमार के निर्देशों पर सख्त दिखी सुरक्षा व्यवस्था
एसएसपी अजय सिंह की सख्त कमान का समिट में दिखा असर
पुरे शहर में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान , ट्रेफिक प्लान
नेहरू कॉलोनी एसओ मोहन सिंह ने धरा तमंचे संग युवा स्टूडेंट
पुलिस को दिया पिता को महिला से बचाने का दिया बेतुका तर्क

उत्तराखंड में आयोजित हुए “उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023” कार्यक्रम और उसमे शामिल होने आये वीआईपी की सुरक्षा के लिए देहरादून के कप्तान अजय सिंह ने सख्त सेफ्टी अरेंजमेंट्स किये थे। ट्रेफिक मैनेजमेंट , रोड सेफ्टी और सख्त जांच अभियान भी इस दौरान नज़र आया जिसका एक उदाहरद तब देखने को मिला जब नेहरू कॉलोनी के तेज़ तर्रार एसओ मोहन सिंह की पैनी नज़र का शिकार बना एक फ़िल्मी एनिमल का असली करेक्टर , क्या है पूरा माज़रा आगे पढ़िए —
देहरादून में समिट एक बेहद संवेदनशील आयोजन था जिसकी कामयाबी और सुरक्षा के लिए डीजीपी अभिनव कुमार और कप्तान अजय सिंह ने ख़ास रणनीति के तहद ट्रेफिक , चेकिंग , रूट्स पर पैनी नज़र और जनपद की सीमाओं व आंतरिक मार्गो पर स्थापित बैरियरों पर पुलिस द्वारा लगातार आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी इस दौरान थाना नेहरु कोलोनी पुलिस ने जोगीवाला बैरियर पर चल रही चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध थार को रोककर चैक किया तो उसके चालक के पास से पुलिस को अवैध तमंचा 315 बोर बरामद हुआ।
मौके पर युवक से जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम कुशाग्र चौहान बताया जो कि हरिद्वार का रहने वाला है । अवैध तमंचे के संबंध में जानकारी करने पर अभियुक्त ने बेतुके तर्क देते हुए बताया कि हरिद्वार की एक महिला से उसके पिता का विवाद चल रहा है, जिसे डराने के लिए उसने इस तमंचे को अपने पास रखा है। ये मौजूदा चर्चित फिल्म एनिमल की पटकथा में बेटे और पिता की कहानी जैसी नज़र आ रही थी लिहाज़ा इसके बाद अभियुक्त को पुलिस द्वारा मौके से गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज़ किया है। आपको बता दें कि गिरफ्तार युवक देहरादून के एक नामी शिक्षण संस्थान में BBA का छात्र है। पुलिस को आशंका थी कि भविष्य में कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी जिसको एसओ मोहन सिंह और नेहरू कॉलोनी पुलिस ने समय रहते रोक दिया।
PM मोदी को फेरी वाले ने दी गजब सलाह ! https://shininguttarakhandnews.com/man-ki-baat/