Dehradun Police उत्तराखंड एक टूरिज्म स्टेट है लिहाज़ा रोजाना बड़ी संख्या में सैलानी यहाँ के टूरिस्ट डेस्टिनेशन का रुख करते हैं। इस दौरान जहाँ पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है तो वहीँ एक ऐसी इंडस्ट्री भी है जिसका कारोबार भी खूब माल कूटता है और अनैतिक धंधे का ये व्यापार सरकार और पुलिस के लिए चुनौती बन जाता है। इससे समाज और माहौल दोनों दूषित होते हैं। लिहाज़ा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्लीन स्मार्ट सिटी की दिशा में देहरादून के एसएसपी अजय सिंह को स्पा मसाज सेंटर्स में संदिग्ध और अनैतिक देह व्यापार की संभावनाओं को देखते हुए सख्त चेकिंग और छापे मारने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद आज एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर जब ये रेड शहर भर में पड़ी तो स्पा इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया।
सीएम धामी ने क्लीन सिटी मुहिम पर एसएसपी का एक्शन स्पा सेंटर Dehradun Police
जैसे ही पुलिस की गाड़ियां दनदनाते हुए शहर के प्रमुख बाजार , कोने किसी खामोश इलाके में बने स्पा सेंटरों पर रुकी तो खाकी को देख स्पा मालिकों , मैनेजरों और ग्राहकों के होश उड़ गए और अफरातफरी मच गयी। एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग के लिए दून पुलिस ने स्पेशल रेड मारी और अभियान के दौरान नगर व देहात क्षेत्र में स्पा सेंटरों की पुलिस द्वारा आकस्मिक चेकिंग की गई इस दौरान स्पा इंडस्ट्री में हड़कंप मचा रहा और ग्राहक मुंह छिपा कर निकलते नज़र आये
रंगीन रौशनी और छोटे छोटे केबिन में इस मसाज के खेल में कितनी गंदगी है इसकी जांच पड़ताल के लिए जब यहाँ रेड करने पुलिस पहुंची तो पता चला कि निर्धारित नियम कायदों को यहां ताक पर रख स्पा सर्विस दी जा रही थी। लिहाज़ा नियमो का उल्लंघन करने पर 25 स्पा सेंटर संचालकों की विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत की गयी चालानी कार्यवाही सभी स्पा सेंटर संचालकों को अपने यहां मौजूद दस्तावेजों को नियमित रूप से दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए
अनियमितता व अवैध गतिविधियां मिली तो सख्त कार्रवाई – अजय सिंह , एसएसपी
वहीँ लगातार दून में बढ़ती स्पा मसाज की मार्केट और उसके व्यापार को देखते हुए किसी भी गंदे धंधे की संभावना को खत्म करने के लिए अक्सर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह अपनी टीम को रेड कर हालात पर पैनी नज़र रखने की हिदायत भी देते रहे हैं। इसी कड़ी में आज सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग- अलग टीमो द्वारा एक साथ स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा कुल 147 स्पा सेंटरों की आकस्मिक चेकिंग करते हुए वहाँ स्थित सीसीटीवी कैमरों, आने जाने वाले ग्राहकों का मेंटेनेंस रजिस्टर एवं स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों के सत्यापन के संबंध में जानकारी ली गई,
इस दौरान सभी स्पा संचालकों को अपने दस्तावेजो को रखने, स्पा सेंटरों नियमों के तहत ही संचालित करने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध गतिविधियां मिलने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की हिदायत दी गई। इस दौरान स्पा सेंटर में अनियमितता पाए जाने पर 15 स्पा सेंटरों के 81 पुलिस एक्ट में तथा 10 स्पा सेंटर का 83 पुलिस एक्ट में चालान किया गया।