Dehradun Police Shahnawaz देहरादून पुलिस में एक जवान ऐसा भी है जो खाकी का फ़र्ज़ निभाता है तो समाज में अपना धर्म निभाने से कभी पीछे नहीं हटता है। जान बचाने के लिए वो अपने शरीर से रक्त को दान करने में एक मिसाल बन चुके है।

Dehradun Police Shahnawaz शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ ऐसे मित्र पुलिस के बेहतरीन जवान शहनवाज़ ने एक बार फिर केवल सोशल मीडिया के ज़रिये खबर पता चलने पर ब्लड डोनेट करने मरीज़ के पास पहुँच गए। व्हट्सअप ग्रुप के माध्यम से शाहनवाज़ को खबर मिली कि कोरोनेशन हास्पिटल में एक गर्भवती महिला जिसकी डिलीवरी के लिए आपरेशन होना है उसे रक्त की नितान्त आवश्यकता है।
Dehradun Police Shahnawaz रक्तदान के लिए रहते हैं हरदम तैयार

- सूचना प्राप्त होते ही पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के कार्यालय में पीआरओ शाखा में नियुक्त कां0शाहनवाज अहमद ने एक बार फिर मानवता की सेवा को सबसे बड़ा फ़र्ज़ मानते हुए अस्पताल पहुँच कर रक्तदान कर गर्भवती महिला की सहायता की ।
- उनकी इस इंसानियत को न सिर्फ पुलिस परिवार बल्कि जिसने भी सूना वो प्रशंसा करते दिखाई दे रहा है। आपको भी ऐसे बेहतरीन जवानों से सबक लेते हुए मानवता की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए क्योंकि न जाने कब आपको भी किसी शाहनवाज़ की ज़रूरत पड़ जाए।
शहीद की शवयात्रा में रो पड़ा उत्तराखंड , वीडियो देखिये https://shininguttarakhandnews.com/shaheed-ruchin-singh-video/